Delhi Police की नफरती वीडियो पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
Hate Video: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक्स पोस्ट पर एक वीडियो को लेकर शालीमार बाग थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. आरोप लगाया गया था कि इससे उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार यानी 5 अक्टूबर को एक नफरती सोशल मीडिया (Social Media) वीडियो पोस्ट (Hate Video) को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के संबंध में शालीमार बाग थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वीडियो से एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
आरोपी से पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि आरोपों और वीडियो की सामग्री के आधार पर, भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच के आधार पर इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी कानून (IT Act) की धाराएं भी जोड़ी गईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
गुरुग्राम पुलिस ने भी एक मामले में की थी कार्रवाई
16 अगस्त 2023 को गुरुग्राम पुलिस ने एक समुदाय के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयानों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ बयान दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान सोहना के निकट हाजीपुर गांव के निवासी प्रमोद कुमार के रूप में हुई थी.
नूंह हिंसा में हुई थी 6 लोगों की मौत
बता दें कि 31 जुलाई को मुस्लिम बहुल नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद झड़प हुई थीं, जिनमें दो होम गार्ड और एक मौलाना समेत छह लोगों की मौत हो गई. नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद सहित दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में भी फैल गई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi एलजी का बड़ा एक्शन, फर्जी दस्तावेज पर नौकरी हासिल करने वाले 7 शिक्षक बर्खास्त, CBI जांच के आदेश