Delhi News: दिल्ली (Delhi) के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) इलाके में एक महिला जब मां न बन पाई तो उसने अपनी गोद भरने के लिए दूसरी महिला की गोद सुनी कर दी. महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर 45 दिन की एक बच्ची को चोरी कर लिया. हालांकि पुलिस (Police) ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है और बच्ची को उसके मां-बाप को सुपुर्द कर दिया है.


क्या है मामला 
वेस्ट डिस्ट्रिक के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 11 मार्च को पंजाबी बाग इलाके में रहने वाली एक महिला ने 45 दिन की नवजात बच्ची के अपहरण की शिकायत दी. महिला ने आरोप लगाते हुए इस वारदात के पीछे भावना नामक एक महिला और उसके सहयोगियों पर शक जताया.


मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाबी बाग थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बच्ची को बरामद कर लिया गया.


पुलिस ने दावा किया है कि महज तीन घंटे के भीतर ही इस केस को सुलझा लिया गया है. आरोपियों की पहचान किशनगंज निवासी भावना (28), शकरपुर निवासी रेखा जैन (50), मौजपुर निवासी बबीता जैन (38) व अम्बाबाग किशनगंज निवासी पवन (29) के तौर पर की गई है. 

क्या बोली आरोपी
पुलिस की जांच में मुख्य आरोपी भावना ने खुलासा किया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी. उसे मां बनने का सुख नहीं मिल पा रहा था. कई बार उसका गर्भपात भी हो चुका था. वह बच्चा चाहती थी. पहले उसने बच्चा गोद लेने की सोची लेकिन इस बीच उसने अपने साथियों की मदद से इस बच्ची को चोरी कर लिया. वह इस बच्ची को पालना चाहता थी. पुलिस अब आरोपी महिला के इस दावे को वैरिफाई कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि वह झूठ बोल रही है या सच. पुलिस की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें-


Mathura News: कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के संतों की हुई बैठक, भूमि विवाद और कॉरिडोर पर की यह मांग


Ujjain News: उज्जैन की 'बुलडोजर' सिटी एसपी पर रिश्वत लेने का आरोप, अब यहां हुआ ट्रांसफर