Delhi Metro News: दिल्ली पुलिस ने कुछ मेट्रो ट्रेन के भीतर और स्टेशनों पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संबंध में लिखे गए संदेश के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. आप ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही इस मुद्दे पर बैठक के लिए निर्वाचन आयोग से समय मांगा है.
दिल्ली मेट्रो पुलिस उपायुक्त जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से मेट्रो कोच के अंदर लेखन के संबंध में एक शिकायत मिली है. उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के मुताबिक आगे की जांच के लिए राजौरी गार्डन मेट्रो पुलिस थाने में संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’
मेट्रो के अंदर लिखे मैसेज में क्या है?
दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारी के मुताबिक मेट्रो ट्रेन और स्टेशन के भीतर लिखे कुछ संदेशों की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक खाते के जरिए साझा की गईं है. मेट्रो ट्रेन के भीतर एक संदेश में लिखा है, ‘‘केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए! कृपया! अन्यथा आप उन तीन थप्पड़ को याद कर लें जो आपको पूर्व के चुनाव में लगे थे. अब असली मुक्का-थप्पड़ जल्द लगेगा. झंडेवालान में आज की बैठक है.’’
एक अन्य संदेश में लिखा गया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री हमें छोड़कर चले जाएं, हमें अब मुफ्त चीजों की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री आवास पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए.’’ मेट्रो ट्रेन में यह भी लिखा मिला, ‘‘आपको सुझाव दिया जाता है कि निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करें. जल बोर्ड का पारदर्शी ऑडिट कराएं और संबंधित व्यक्ति व नेताओं की जिम्मेदारी तय की जाए, शराब नीति पर अंतिम रूप से आपका क्या कहना है तथा आपकी पार्टी या आपके नेताओं को इसमें कुल कितनी रिश्वत मिली और राघव चड्ढा के नेत्र का उपचार एम्स या सफदरजंग या आपकी पसंद के किसी भी भारतीय अस्पताल में कराएं. आपसे यह उम्मीद की जाती है.’’
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक अंकित गोयल नामक व्यक्ति के इंस्टाग्राम खाते का इस्तेमाल इस तरह के संदेशों की तस्वीरें साझा करने के लिए किया गया और खाता उपयोगकर्ता की तलाश की जा रही है, जिसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. ऐसा संदेह है कि गोयल ने प्रसिद्धि पाने के लिए उसकी तस्वीरें अपने खाते से साझा कीं।
DMRC की लोगों से अपील
डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि हाल ही में मेट्रो ट्रेन और स्टेशन के अंदर लेखन की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। इसको लेकर मेट्रो के बयान में कहा गया है, ‘‘डीएमआरसी सभी से अपेक्षा करता है कि वे मेट्रो संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे कृत्यों से परहेज करें और यात्रियों से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने का आग्रह करता है. सह-यात्रियों से भी अनुरोध है कि यदि वे किसी को भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाते हैं तो तुरंत मेट्रो अधिकारियों को इसकी सूचना दें.’’ दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा शाखा ऐसे मामलों में आवश्यक कार्रवाई के लिए पहले से ही दिल्ली पुलिस के संपर्क में है.