दिल्ली में फिर पकड़े गए बांग्लादेशी, पुलिस ने किया डिपोर्ट, कहां से हुई थी गिरफ्तारी?
Delhi News: दिल्ली पुलिस संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लेने के बाद उनके डॉक्यूमेंट और एड्रेस को वेरीफाई करती है. उसके बाद FRRO के सहयोग से बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जाता है.
Delhi Latest News: दिल्ली विधानसभा चुनाव सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है. गुरुवार (2 जनवरी 2025) को दिल्ली पुलिस ने एक और बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी की गिरफ्तारी वसंत कुंज थाना इलाके से की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बांग्लादेशी मोहम्मद बबलू ढाका के दीमरा गांव का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस एफआरआरओ की मदद से मोहम्मद बबलू ढाका को बांग्लादेश डिपोर्ट करने का फैसला लिया है.
बांग्लादेश सेल एक्टिव
इस बीच दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों को धर पकड़ तेज करने के लिए बांग्लादेश सेल को एक्टिव कर दिया है. इस सेल ने पिछले 3 दिनों में 30 बांग्लादेशियों कि गिरफ्तारी की है. इन मामलों में सभी को पुलिस ने बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया.
कैसे करती है पुलिस बांग्लादेशियों को डिपोर्ट?
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनके डॉक्यूमेंट और एड्रेस को वेरीफाई करती है। डाक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद FRRO यूनिट यानी फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस ये कन्फर्म कर लेता है कि ये बांग्लादेशी नागरिक हैं या नहीं.
एफआरआरओ यूनिट की ओर से कन्फर्मेशन मिलने के बाद बांग्लादेशियों को डिटेंशन सेंटर में आईबी के अंडर में रखा जाता है। फिर इन्हें ट्रेन की बोगी की कैपेसिटी के हिसाब से डिपोर्ट किया जाता है। अगर बोगी में 100 लोगों की जगह है और 50 ही बांगलादेशी है तो उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है और जब पूरी बोगी भर जाती है तब सबको एक ही बोगी में बांग्लादेश भेजा जाता है।
एलजी ने दिया था आदेश
दरअसल, हाल ही में दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को वापस बांग्लादेश भेजने का निर्देश दिया था. उसके बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है.