Delhi News: दिल्ली पुलिस लापता बच्चों को लेकर ना सिर्फ अलग से टीम बनाकर ढूंढने का काम करती है. इसके लिए क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट लगातार काम करती है. इस साल अभी तक शानदार काम करते हुए दिल्ली पुलिस ने 132 लापता बच्चों को ढूंढ निकाला और उनके परिवारों को सकुशल सौंप दिया. वहीं लापता हुए 18 व्यस्कों को भी दिल्ली पुलिस ने ढूंढा और उनके परिवारों से मिलाया है. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों में 42 लड़के, 90 लड़कियां, 14 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. 


दिल्ली पुलिस ने 132 बच्चों और युवाओं को किया बरामद


दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये सभी मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे और इन सबकी मिसिंग कंप्लेंट्स पर काम करते हुए इन्हें ढूंढ निकाला गया. वहीं इन सभी को तलाशने के अभियान के दौरान 148 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को अलग-अलग राज्यों में तलाश के बाद ढूंढा गया. हाल ही में टीम ने एक नाबालिग लड़की को ढूंढा है जो साल 2016 से यूपी के हरदोई से लापता थी. पुलिस के मुताबिक अब लड़की बालिग हो चुकी है. इसके अलावा ढाई साल और 9 महीने के भी दो बच्चों को तलाशने में टीम को सफलता मिली है.  यादव ने आगे कहा कि, दिल्ली पुलिस की ऑपरेशन मिलाप परियोजना के तहत, जिसे दिसंबर 2014 में शुरू किया गया था, एएचटीयू सूचना विकसित करता है, तस्करी या अपहरण किए गए व्यक्ति को बचाता है. बाद में, बचाए गए लोगों की काउंसलिंग की जाती है और उनका पता मिलने के बाद, उन्हें उनके परिवारों के साथ फिर से जोड़ा जाता है.


Delhi में ट्रांसजेंडर के लिए नहीं है शेल्टर होम, राज्य महिला आयोग ने दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस


दो नाबालिग को किया गया बरामद


पुलिस उपायुक्त ने कहा कि, उनकी टीम ने हाल ही में दो नाबालिगों और एक 24 साल के शख्स को बरामद किया है. इन दोनों का पता लगाने के लिए 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक जगह से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को बरामद किया है. पीड़िता का अपहरण इसी साल 27 मार्च को द्वारका जिले के एक स्थान से किया गया था. इस मामले में 132 से अधिक मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल की जांच की गई. जिसके बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के मवई अहीर गांव से गिरफ्तार किया गया.


DU Centenary Chance Exam 2022: इस तारीख से शुरू होंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पेशल चांस एग्जाम, यहां देखें डेटशीट