Delhi News: दिल्ली में रुक-रुककर हो रही बारिश (Rain) के कारण गुरुवार जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई और ट्रैफिक प्रभावित हुई. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी संघर्ष करना पड़ा. बारिश के कारण रोहतक रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हुई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति की जानकारी दी है.
ट्रैफिक पुलिस ने 'एक्स' पर लिखा, ''जलजमाव के कारण राजधानी पार्क से मुंडका की ओर और इसके विपरीत दोनों ओर जाने वाले रिजवे पर रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है. '' वहीं, एक अन्य पोस्ट में जानकारी दी गई है कि फिरनी रोड पर बहादुरगढ़ स्टैंड से झारोदा गांव की ओर और इसके विपरीत दोनों तरफ जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित है.
बारिश से आम लोगों का हुआ हाल बेहाल
जाम में फंसे लोग सोशल मीडिया पर ट्रैफिक का हाल शेयर कर रहे हैं. वहीं, ईस्ट ऑफ कैलाश की निवासी मेघा सिंह ने कहा कि मेट्रो स्टेशन जाने के लिए मुश्किल से पांच मिनट लगते हैं लेकिन आज मुझे यहां 20 मिनट लगे. बारिश के कारण कोई भी ऑटो-रिक्शा उपलब्ध नहीं है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली की निवासी माया मुखर्जी ने कहा कि पीरागढ़ी और मधुबन चौक के बीच दोनों कैरिजवे पर भारी जाम लगा हुआ है. मैं अमूमन अपनी कार से ऑफिस जाती हूं लेकिन ट्रैफिक के काऱण मैंने पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर कार पार्क की और मेट्रो ले लिया. एक अन्य यात्री ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लगा हुआ है.
इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान
राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह बारिश हुई और इसके बाद फिर दोपहर के वक्त भी बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग ने दोपहर के वक्त यह पूर्वानुमान जाहिर किया था कि दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण पूर्व दिल्ली के अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरु स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी, तुगलकाबाद, ईस्ट ऑफ कैलाश, छतरपुर इग्नू, आयानगर और डेरा मंडी में अगले दो घंटों में हल्की बारिश और फुहारें पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को मिला सरकार बनाने के न्यौता तो संजय सिंह बोले, 'रू-ब- रू उसके भी...'