Delhi Drug News: दिल्ली पुलिस (Delhi police )के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने चार महिला ड्रग तस्करों को 6.5 किलोग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान नीलम (35), सुनीता (35), नीता (34) और सावित्री (34) के रूप में हुई है. DCP (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि एंटी-नारकोटिक्स सेल के कर्मचारियों को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं नजफगढ़ के अनाज मंडी के पास इंदिरा बाजार में ड्रग्स बेच रही हैं.


DCP ने कहा, सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंदिरा बाजार में एक जाल बिछाया गया जहां चार महिलाएं संदिग्ध पाई गईं. नारकोटिक्स सेल की टीम ने चारों महिलाओं को संदेह के आधार पर पकड़ लिया और उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया. पुलिस ने बाबा हरिदास नगर थाने में NDPS एक्ट की धारा 8 और 20 के तहत मामला दर्ज कर सभी महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हीं पुलिस ड्रग्स सप्लायर की तलाश कर रही है.


Delhi Crime News: नशे की लत को पूरा करने लिए की स्नैचिंग, पुलिस से कहा- साउथ की फिल्में देखकर बनाया प्लान


वहीं कुछ दिन पहले एक 27 वर्षीय स्ट्रगलिंग मॉडल और दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक उसकी प्रेमिका को डीयू के पास ड्रग्स बेचने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शुभम मल्होत्रा (25) और उसकी गर्लफ्रेंड कीर्ति (27) के पास से 1 किलो चरस बरामद हुई है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर (क्राइम) रोहित मीना ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि यूनिवर्सिटी एरिया में कोई चरस बेच रहा है.


पुलिस से बचने के लिए तकिए को बताते थे बच्चा
आरोपी शुभम अपनी गर्लफ्रेंड का इस्तेमाल अपने बचाव के लिए करता था, ताकि कोई उसपर शक न करे. वे एक तकिए में ड्रग्स को छुपाकर रखते थे और चेक पोस्ट पर पुलिस को धोखा देने के लिए  महिला अपनी गोद में उस तकिए को रख लेती थी और गोद में एक बच्चा होने का नाटक करती थी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 12 जुलाई को हमें सूचना मिली कि मल्होत्रा मलाणा से चरस लाकर डीयू में चरस बेच रहा है. डीसीपी ने बताया कि वह उसी दिन हिमाचल प्रदेश से चरस लेने गया था और उसी दिन वापस लौट आया.



यह भी पढ़ें:


Delhi School News: अगले साल से बिना आधार कार्ड EWS कैटेगरी को नहीं मिलेगा दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन, ये है योजना