Kartavya Path: कर्तव्य पथ पर घूमने से पहले दिल्ली पुलिस ने लोगों से की ये अपील, पढ़ लें जरूरी बात
डीसीपी ट्रैफिक आलाप पटेल ने बताया कि पार्किंग ड्राइव सुविधा के तहत दिल्ली के 4 स्थान से पिकअप सुविधा है. जिनमें राजघाट, कनॉट प्लेस, भैरों मार्ग और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम शामिल हैं.
Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था और इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. वहीं अब कर्तव्य पथ पर (Kartavya Path) आज से आम लोगों को एंट्री मिलने लगी है. इसी के साथ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) की खूबसूरती का दीदार आज से आम जनता कर सकती है. वहीं अगर आप भी कर्तव्य पथ पर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको दिल्ली पुलिस की ये अपील जरूर जाननी चाहिए.
DCP ने की अपील
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक आलाप पटेल ने कहा कि कर्तव्य पथ के उद्घाटन के बाद से ही लोग ही लोग यहां घूमने के लिए उत्सुक हैं, मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अगर आप कर्तव्य पथ पर आने का आयोजन कर रहे हैं तो कृपया निजी गाड़ियों से न आएं. आप ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने DMRC के साथ जो पार्किंग ड्राइव सुविधा का आयोजन किया है उसका इस्तेमाल करें.
यहां पार्क कर सकते हैं गाड़ी
डीसीपी पटेल ने बताया कि पार्किंग ड्राइव सुविधा के तहत दिल्ली के 4 स्थान से पिकअप सुविधा है. जिनमें राजघाट, कनॉट प्लेस, भैरों मार्ग और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम शामिल हैं. लोग इन चारों में से किसी भी स्थान पर गाड़ी पार्क कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो चलाएगी ई-बस
वहीं आज शुक्रवार से दिल्ली मेट्रो एक हफ्ते के लिए ई-बस सेवा उपलब्ध कराएगी. ये बस सेवा लोगों को सेंट्रल विस्टा घुमाएगी. ‘कर्तव्य पथ’ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का मार्ग है, जिसे पहले राजपथ कहा जाता था. लोग भैरों रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस (पालिका बाजार पार्किंग के पास) और जेएलएन स्टेडियम से बसों में सवार हो सकते हैं.
शाम 5 बजे से 9 बजे तक चलेगी बस
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि दिल्ली मेट्रो द्वारा लगाई गईं इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड से आगंतुकों को ले जाएंगी और सी-हेक्सागन के सामने नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी, जहां से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है. यह सुविधा शुरू में एक सप्ताह के लिए उपलब्ध होगी. बयान में कहा गया है कि मार्ग पर 12 बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम बस रात 9 बजे होगी.
ये भी पढ़ें