Vijay Goel: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पूर्व सांसद विजय गोयल (Vijay Goel) का मोबाइल (Mobile) फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने फोन छीनने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक और इस फोन को खरीदने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी. पुलिस ने बताया कि दरियागंज (Daryaganj) निवासी साजन ने गत शाम को गोयल का फोन उस समय छीन लिया था, जब वह अपर सुभाष मार्ग (Subhash Marg) से होकर दरियागंज से लाल किले (Red Fort) की ओर जा रहे थे.


क्या बोली पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी साजन ने उत्तरी दिल्ली में लाल किले के समीप गोयल का फोन छीन लिया था और उसे दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. आरोपी पहले भी चार ऐसे मामलों में शामिल रहा चुका है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने सोमवार को बताया था कि शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर गोयल की कार जब जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के समीप पहुंची, तो नीले रंग की कमीज और सफेद टोपी पहने हुए एक शख्स उनकी तरफ आया. उसने बीजेपी नेता के हाथ से फोन छीन लिया और भाग गया.


कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिससे उन्हें आरोपी की पहचान करने में मदद मिली और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कलसी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी ने अपने कपड़े बदल लिए थे और वारदात के वक्त उसने जो कपड़े पहन रखे थे, उन्हें बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी साजन ने पुलिस को बताया कि उसने मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी 23 साल के मोहम्मद आसिफ को 2,200 रुपये में बेच दिया था. उसकी निशानदेही पर आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वह एक दुकान में सहायक के तौर पर काम करता है. पुलिस ने बताया कि आसिफ से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. साजन पहले झपटमारी और शस्त्र कानून संबंधी चार मामलों में शामिल रहा है.


ये भी पढ़ें-


हरीश रावत ने खुद को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने की मांग की, करारी हार के बाद शुरू हुआ बवाल


Aam Aadmi Party रचने जा रही है एक और इतिहास, पंजाब विधानसभा को मिलेगी पहली महिला स्पीकर