Jahangirpuri Violence Update: हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिन यानी 16 अप्रैल को हुई हिंसक घटना के मामले में जहांगीरपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस हिंसा में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, इनमें आठ पुलिस वाले हैं और एक आम नागरिक शामिल है. 


दिल्ली पुलिस के एक एसआई मेघलाल को गोली लगी है लेकिन वो अभी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मेघलाल ने कहा कि भीड़ ने हमला किया, हम लोग भीड़ को पीछे कर रहे थे, तभी उधर से किसी ने गोली चला दी. कई और पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हुए. बड़े अधिकारियों और पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया.


कल दिल्ली में क्या हुआ?


दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. कल शाम को ये सब शाम 5 से 5.30 बजे के बीच हुआ. शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया.


सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.


यह भी पढ़ें-


Jahangirpuri News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई पथराव की घटना पर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, जानें


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन पड़ेगी प्रचंड गर्मी, येलो अलर्ट जारी, इस दिन से मिल सकती है राहत