Delhi Crime: दिल्ली के कारोबारी अमित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, 9 जिंदा कारतूस समेत आरोपी गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली के कारोबारी अमित गुप्ता हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास के एक पिस्तौल भी बरामद की.
Delhi Amit Gupta Murder Case: दिल्ली पुलिस को ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पिछले महीने राजधानी में हुई एक होटल कोराबरी और रियाल्टार (Realtor) की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि हरियाणा (Haryana) के झज्जर निवासी प्रदीप मोर बुराड़ी (Burari) के कारोबारी अमित गुप्ता की हत्या में भी शामिल था.
आरोपी प्रदीप मोर को पुलिस ने बाहरी दिल्ली के अलीपुर (Alipur) इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक 9 एमएम की पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस और एक खाली राउंड बरामद किया है.
Delhi Politics: दिल्ली नगर निगम के परिसीमन पर आप, बीजेपी और कांग्रेस को क्या है आपत्ति, यहां जानिए
इस गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी (आउटर नॉर्थ) देवेश कुमार महला ने कहा कि आरोपी मोर को एक गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया. वह और एक सहयोगी किसी की कथित हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए अलीपुर आ रहे थे. इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया और एक जाल बिछाया गया. जब आरोपी मोर को उसके साथी के साथ देखा गया तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा दिया लेकिन उसने हवा में फायरिंग की. हालांकि हमारी टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया लेकिन उसका साथी भाग गया.
रंगदारी की वजह से हुई थी अमित गुप्ता की हत्या
डीसीपी (आउटर नॉर्थ) महला ने बताया कि मोर 2017 में जेल में मिलने के बाद दिनेश कराला से जुड़ा था. अब आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में दो हमलावरों ने कारोबारी अमित गुप्ता को अगस्त में कथित तौर पर गोली मार दी थी. इस वारदात में शामिल एक आरोपी अमित यादव उर्फ राहुल को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि अमित गुप्ता की हत्या रंगदारी की वजह से हुई थी.
IGI में फीस बढ़ाने को लेकर ABVP का विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने फीस कम करने का दिया आश्वासन