Nangloi Murder Case: साले की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस को बताई मर्डर की हैरान करने वाली कहानी
Delhi Crime News: थाना पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी पंकज ने मीट दुकान पर काम करने की गढ़ी झूठी कहानी.
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में शुक्रवार को एक युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी जीजा पंकज राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से खून से सने कपड़े और एक बाइक बरामद हुई है. आरोपी को बेगमपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो खून के धब्बों वाला कपड़े पहने संदिग्ध अवस्था मे बाइक से बेगमपुर के काली माता मंदिर के पास घूम रहा था. बेगमपुर थाना पुलिस ने मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर नांगलोई पुलिस को सौंप दिया.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास पार्क में खुर्रम पार्क और प्रेम नगर पार्ट-2 के रहने वाले 20 वर्षीय यू-ट्यूबर सिंगर आकाश की चाकू से गले और पीठ पर हमला कर हत्या कर दी थी. आकाश उर्फ विकास के परिजनों ने हत्या का आरोप विकास के जीजा पंकज राणा पर लगाया था. पंकज राणा 70 फुटा रोड पर कुछ सामान लेने की बात कह कर विकास को उसके घर से अपने साथ ले गया था. जिसके बाद फिर वो घर नहीं लौटा. उसकी लाश इलाके के ही पार्क में खुनसे लथपथ पड़ी मिली. घर मे मां उसके लौटने का इंतजार कर रही थी, ताकि सभी साथ में खाना खा सकें.
विकास के पिता भी घर से बाहर थे. जब उन्होंने विकास को फोन किया था, तो उन्होंने 10 मिनट के बाद लौट कर आने की बात कही थी, लेकिन काफी देर के बाद जब वह नहीं लौटा, तो उसका भाई उसे तलाशने निकला और उसे नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास पार्क में खून से लथपथ भाई का शव मिला. जिसकी सूचना तुरंत ही उसने अपने परिजनों को दी. घटना की जानकारी पर पुलिस टीम भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. उन्होंने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया था.
ऐसा पकड़ा गया पंकज राणा
दिल्ली पुलिस घटना के बाद से आरोपी जीजा पंकज राणा की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. इसी बीच बेगमपुर थाने में तैनात हेड कांसटेबल जगप्रवेश और उनकी टीम की नजर नाईट पट्रोलिंग के दौरान सेक्टर 32 रोड पर काली माता मंदिर के पास बाइक पर घूम रहे एक संदिग्ध पर पड़ी, जिसके कपड़ों पर खून के धब्बे थे. शक के आधार पर पुलिस ने उसे तुरंत ही हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी.
पुलिस से बचने के लिए गढ़ी ये कहानी
पुलिस के हाथों पकड़ने जाने के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सुलेमान नगर इलाके में रहता है. जबकि देर रात बाहर घूमने और कपड़ों पर खून के धब्बे के बारे में पूछने पर उसने बताया कि उसके कपड़ों पर लगे खून के धब्बे उसी के हैं, क्योंकि बाइक से गिरने के कारण उसे चोट लग गई थी, लेकिन जब उसके शरीर की जांच की गई तो कहीं भी उसके शरीर पर चोट का निशान नहीं पाया गया. लगातार पूछताछ में उसने मीट शॉप में काम करने की नई कहानी गढ़ी और वहीं पर उसके कपड़ों के खून के दाग लगने की बात पुलिस को बताई. पुलिस ने जब उससे दुकान और दुकान के मालिक का पता पूछा तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
इसलिए की विकास की हत्या
इस पर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने लव मैरिज की थी. उसके ससुराल वाले उसके घर से दो घर दूर रहते हैं. पिछले कुछ समय से उसके और उसकी पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी. उसका साला विकास उर्फ आकाश अक्सर उसके घर आया करता था और उसके साथ गाली-गलौज करता व कभी-कभी उसे मारता भी था. जिससे उसके अंदर गुस्सा था और वो इसका बदला लेना चाहता था. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि शुक्रवार की रात सवा 12 बजे वह अपनी स्प्लेंडर बाइक पर ससुराल गया और अपने साले विकास उर्फ आकाश से बाजार से कुछ खाने के लिए लाने को कहा. फिर वहां से विकास उर्फ आकाश दोनों बाइक पर सवार होकर निकल गए.
इसके बाद वह विकास को नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास पार्क में ले गया. योजना के तहत वह पहले से ही चाकू लेकर गया था. पार्क में पहुंचते ही उसने अचानक विकास पर यह कहते हुए चाकू से हमला करना शुरू कर दिया कि तुमने मुझे बहुत पीटा है और मेरा बहुत अपमान किया है. अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता. जब विकास ने चलना बंद कर दिया तो वह मौके से भाग गया. वहां से वह नांगलोई रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां उसने अपने खून से सने हाथ धोए लेकिन वहां मौजूद लोग उसे ऐसा करते देख रहे थे, जिससे वह घबरा गया और अपनी बाइक उठाकर भाग गया और दिन भर इधर-उधर घूमता रहा.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए जुलाई से शुरू होगी खास सेवा, अब यात्री क्यूआर कोड के जरिए सीधे...