Delhi News: दिल्ली में बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस तरह से लोगों को लगाता था चूना
Delhi में बिजली बिल के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने एक व्हाट्सएप संदेश भेजकर एक व्यक्ति को करीब 1 लाख का चूना लगाया था.
![Delhi News: दिल्ली में बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस तरह से लोगों को लगाता था चूना Delhi Police arrest man for cheating people in the name of Electricity Bill Delhi News: दिल्ली में बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस तरह से लोगों को लगाता था चूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/3a2c132c4b13cbb85cf6b8ad78f856b81663047735514290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Electricity Bill Scam: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 34 वर्षीय एक व्यक्ति को फर्जी संदेश भेजकर लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान द्वारका सेक्टर-28 निवासी दिनेश चंद के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे एक व्हाट्सएप संदेश मिला है जिसमें कहा गया है कि उसकी बिजली काट दी जाएगी क्योंकि पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं किया गया था. अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता को "हमारी बिजली ग्राहक सेवा" से संपर्क करने के लिए भी कहा गया था.
इस तरह से पीड़ित के खाते से कटे पैसे
शिकायतकर्ता को जालसाज का फोन भी आया जिसने उसे अपने मोबाइल पर एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहा. अधिकारी ने बताया कि एपीके फाइल इंस्टॉल करने के बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते से दो राशि- 49,805 रुपये और 49,645 रुपये काट ली गईं. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन द्वारका में ट्रेस की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उनके पास से तीन मोबाइल फोन, 20 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, चार चेक बुक आदि बरामद किए गए हैं.
पहले भी आये हैं मामले
इससे पूर्व बीते दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आइएफएसओ यूनिट ने साइबर जालसाजों एक गिरोहा का भंडाफोड़ किया था. इस गैंग पर लोगों को अपने बीएसईएस (BSES) के पेंडिंग बिजली के बिल जल्द भुगतान करने का मैसेज भेजकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, जांच में यह पता चला है कि गैंग 500 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले सर्विस प्रोवाइडर, बैंक अकाउंट होल्डर और टेलीकॉलर भी शामिल हैं.
Delhi News: पार्टी में किसी ने गलती ने चला दी गोली, 19 साल के युवक के गले में घुसी बुलेट, मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)