दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में की गई है. वह घटना के बाद से ही उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के विभिन्न स्थानों पर छिप रहा था. उसे अलीगढ़ (Aligarh) से गिरफ्तार किया गया. वहां वहां नाम बदलकर रह रहा था. इसने अपने साथियों के साथ क्रूड बम बनाए और पुलिस पर हमला किया था.  वह घटना के बाद से ही फरार था. उसे भगोड़ घोषित किया गया था. 


टेलीफोन कॉल से आरोपी तक पहुंची पुलिस


वसीम ने अपने एक पड़ोसी को फोन किया, ''मैं केवल इतना ही जानना चाहता हूं कि मेरा घर ठीक है या नहीं या उसे सरकार ने गिरा दिया है या उस पर किसी और ने कब्जा कर लिया है''इस फोन कॉल की वजह से पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस का कहना है कि दो बच्चों के पिता वसीम ने इस दौरान अपने परिवार से भी किसी तरह का संपर्क नहीं किया. पुलिस का कहना है कि दिल्ली के दयालपुर इलाके में रहने वाला उसका परिवार वहां से फरार हो गया. 


किस मामले में था आरोपी


हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या और उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए दंगे में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने के मामले में वसीम का कथिततौर पर हाथ था. उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था. उस पर दंगों के दौरान क्रूड बम बनाने और उससे व अन्य हथियारों से पुलिस पर हमला करने का आरोप है.दिल्ली पुलिस ने अबतक हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या और दंगा करने के 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन वसीम और चार अन्य आरोपी घटना के बाद से मौके से फरार थे.  पुलिस का कहना है कि वसीम ने घटना के समय जिस फोन का इस्तेमाल किया, उसने उसे तोड़फोड़ दिया है. 


पुलिस ने कैसे की जांच-पड़ताल


पुलिस ने इस मामले एक एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करीब 100 सीसीटीवी के फुटेज की पड़ताल कर फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल कर और फोन कॉल रिकॉर्ड का विश्वेषण कर आरोपियों की तस्वीरें जुटाई थीं. इस मामले में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और पांच फरार आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया था. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. इस काम में मुखबिरों को लगाया गया था. 


स्पेशल सीपी (क्राइम) रविंद्र सिंह यादव ने अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस'को बताया कि हमें पता चला कि एक आरोपी अलीगढ़ में छिपकर रह रहा है और एक कारखाने में काम करता है. पुलिस ने उसका पता लगाया और वसीम को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें


Delhi News: इस वजह से चार दिन बंद रहेंगे नई दिल्ली के ट्रैफिक सिग्नल, दिल्ली पुलिस बना रही है खास प्लान


Delhi Vehicle Scrap Policy: पुराने वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, दिल्ली में जब्त हो सकती है आपकी गाड़ी, जानें- नया आदेश