Delhi News: दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके से बिहार के एक 20 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. उस लड़के पर जुए में हारे हुए पैसे का कर्ज होने के बाद खुद का अपहरण करने के षडंयत्र रचने और पिता से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है. मध्य दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर श्वेताब चौहान ने बताया कि युवक की पहचान मेहताब हाशिमी के रुप में हुई है. 


पिता ने की शिकायत
पुलिस ने बताया है कि शनिवार को बिहार के पूर्वी चंपारण के रहने वाले मोहम्मद अजीजुल हक एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने अपने पुत्र के गायब होने की बात कही थी और बताया था कि तीन दिन से वो फोन नहीं उठा रहा है. अजीजुल हक बताया कि मंगलवार को उनकी पत्नी को बेटे के ओर से एक वाइस मैसेज भेंजा गया था. मैसेज में बेटे ने फिरौती के तौर पर 20 लाख रुपए की मांग की थी. मैसेज मिलने के बाद से ही उन्होंने अपहरणकर्ता के साथ पैसे को लेकर मोलभाव किया. पुलिस ने बताया कि अंत में दस लाख का सौदा हुआ, जिसके बाद अजीजुल के परिवार को एक वीडियो मैसेज आया जिसमें उनका बेटा रोते हुए देखा गया. 


सिविल सेवा की तैयारी करने आया
लड़के के पिता अजीजुल हक ने बताया कि वो राजिंदर नगर में एक कोचिंग करता था और उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में किराए के मकान में रहता था.  उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले साल सितंबर में उन्होंने बेटे को संस्थान की फीस देने के लिए 5.4 लाख रुपए दिए थे.


पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 364-ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने काल के आधार पर तकनीकि निगरानी रखते हुए पाया कि ये काल वजीराबाद इलाके से आ रहा है. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने रेड डाली तो शिकायतकर्ता का बेटा मेहताब हाशिमी वजीराबाद के एक घर में मिला. 


पुलिस की पुछता में हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अजीजुल के बेटे मेहताब हाशिमी ने बताया कि वो पिछले साल सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए दिल्ली आया था. लेकिन यहां आने के बाद वो आनलाइन जुआ खेलने लगा. जिसमें उसे बड़ा नुकसान हुआ और वो कर्ज में चला गया. अपने कर्ज को चुकाने में नाकाम रहने पर उसने अपने माता-पिता से पैसे लेने के लिए खुद के अपहरण का षडयंत्र रचने का फैसला किया. उसने ही सब मैसेज अपने माता पिता को भेजा है. 


ये भी पढ़ें-


AIIMS Bhopal Recruitment 2022: एम्स भोपाल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन


Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना के मामलों के साथ बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, अस्पतालों को जारी हुए सख्त निर्देश