Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक महिला समेत 6 अन्य लोगों को उसके पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि महिला का गौरव तेवतिया नाम के शख्स के साथ रिश्ता था. गौरव भी इस मामले में आरोपियों में से एक है. उसने बाकी के आरोपियों को 35 वर्षीय प्रदीप की हत्या करने के एवज में 4-4 लाख रुपये दिए थे. पुलिस ने बताया कि हेलीपोर्ट रोड में शव बरामद होने के बाद इन सभी की गिरफ्तारी हुई.


रोहिणी स्थित रिठाला निवासी प्रदीप की पत्नी सीमा के गौरव के साथ रिश्ते थे. पुलिस ने बताया कि वह 8 साल से रिश्ते में थे और अब साथ रहना चाहते थे. गिरफ्तार किए गए अन्य 4 लोगों में 22 वर्षीय रिंकू पवार, 23 वर्षीय सौरभ चौधरी, 22 वर्षीय प्रशांत, 23 वर्षीय परविंदर और 18 वर्षीय विशन कुमार है.


हेलिपोर्ट रोड पर मिला शरीर
रोहिणी में डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रणव तयल ने कहा कि सोमवार को हेलिपोर्ट रोड पर घायल अवस्था में शरीर बरामद होने के बाद जांच शुरू हुई. प्रदीप के शरीर के हिस्सों पर गोली लगी हुई थी. शख्स को तुरंत बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया. 


पुलिस ने बताया कि हत्या और आर्म्स एक्ट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


8 साल से था गौरव और सीमा का रिश्ता
पालय तयल ने कहा कि परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ हुई. इसके आधार पर मिली जानकारी के अनुसार हमारी टीमों ने कार्रवाई की और लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि गौरव और सीमा के रिश्ते थे और वह साथ में रहना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने प्रदीप को रास्ते से हटाने का फैसला किया.


इस मामले में पुलिस को दो बाइक,कट्टे और 4 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. 


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में जल्द ही स्टूडेंट्स को मिलेगी Scholarship, सरकार ने आवेदन शुरू करने के दिए निर्देश


Delhi Metro News: मेट्रो में बैठने से पहले जान सकेंगे किस कोच में हैं कितनी सीट, DMRC ला रहा ये खास व्यवस्था