Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली (Delhi) के द्वारका जिले के छावला थाने की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है और उन्होंने लूटेरों के गैंग के 11 शातिर बदमाशों को उस वक़्त दबोचने में कमायाबी पाई जब वे एक ज्वेलरी शोरूम में लूट के इरादे से इकट्ठा हुए थे. द्वारका पुलिस(Police) ने न केवल 11 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार (Arrest) किया बल्कि उनके कब्जे से हथियार (Weapon) भी बरामद किया है और एक संभावित लूट को रोक दिया.
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, संजय कुमार, विजेंदर जट, विजय सिंह गुर्जर, जगत ठाकुर, जितेंद्र कुमार, रामकेश, सौरभ, परमवीर नेहरा, महिपाल पंवार, अमित जट और सुमित अंतिल के रूप में हुई है. ये सभी हरियाणा के पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, सोनीपत, नूंह और रोहतक जिले के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने 02 राईफल, 01 डबल बैरल गन, 03 देशी कट्टा, 07 जिंदा कारतूस और तीन गाड़ियां बरामद की गई हैं, जिनसे ये लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे.
एसीपी की देखरेख में छावला थाने की पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
डीसीपी ने बताया कि छावला थाने की पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक गैंग से जुड़े कुछ बदमाश ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना से दीनपुर एक्शटेंशन में मस्जिद के पास अपने सहयोगी से मिलने के लिए आने वाले हैं. जिस पर एसीपी छावला रिछपाल सिंह की देखरेख में एसएचओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआई बिजेंद्र, एएसआई शमशेर, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश और अन्य की टीम का गठन किया गया.
आर्म्स एक्ट के तहत हुए गिरफ्तार
पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रैप लगा कर सभी बदमाशों को दबोच लिया और उनके कब्जे से हथियार और गाड़ियों को बरामद कर जब्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत डकैती की योजना बनाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में गिरफ्तार बदमाश संजय पर हरियाणा के अलग-अलग थानों में पहले से तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं.