दिल्ली में 5 बांग्लादेशियों सहित 11 गिरफ्तार, कैसे पहुंचते हैं भारत और कौन करता है मदद? हुआ बड़ा खुलासा
Delhi Bangladeshi Infiltration: दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी के साथ 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. साउथ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बांग्लादेशी भारत में जंगल के रास्ते आते हैं.
Delhi News: दिल्ली में पुलिस ने पांच बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. साथ ही छह ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने इनके फर्जी डॉक्यूमेंट से आधार कार्ड बनवाए. साउथ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक साहिल नाम का शख्स है, जो एक वेबसाइट के जरिए महज 20 रुपये में फर्जी इनकम सर्टिफिकेट और दूसरे सर्टिफिकेट बनाता था, जिनसे बाद में इनके आधार कार्ड बन जाते थे.
अंकित चौहान ने बताया कि बांग्लादेशी भारत में जंगल के रास्ते आते हैं. इसके बाद ट्रेन और बस के जरिए दिल्ली आ जाते हैं. बांग्लादेश के एक आदमी का नाम पता चला है, जो इनकी भारत में दाखिल होने के लिए मदद करता था. उसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 आधार कार्ड सीज किए हैं.
एलजी के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
दिल्ली में अगली साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं दिल्ली की सुरक्षा को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 10 दिसंबर को मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को दिल्ली में अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का खास ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया था.
दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई तेज करते हुए 175 संदिग्ध घुसपैठियों की पहचान की है, जो बिना किसी लीगल ड्यूमेंट के रह रहे थे. इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही इनके द्वारा दिखाए गए कागजातों की जांच और वेरिफिकेशन भी पुलिस करवा रही है. पुलिस ने 175 संदिग्ध घुसपैठियों की पहचान आउटर दिल्ली के इलाके से एक-एक घर की जांच के बाद की है. पुलिस का अंदेशा कि इस इलाके में अभी और बांग्लादेशी घुसपैठियें छुपकर रह रहे हैं. पुलिस सभी की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान, 'उसके सिर पर...'