Delhi: गैम्बलर्स पर दिल्ली पुलिस ने कसी नकेल, सरगना समेत 17 लोगों को किया गिरफ्तार
Delhi Police Action Against Gamblers: द्वारका पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरगना समेत 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से 3 लाख 95 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
Delhi Police News: दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को जुआरियों के अड्डे पर बड़ी छापामार कार्रवाई की. इस दौरान सरगना सहित 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने दांव पर लगे 3 लाख 95 हजार कैश और प्लेइंग कार्ड बरामद भी बरामद करने का दावा किया है.
अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश
पुलिस की इस सफलता के बाद डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस अवैध गतिविधियों और संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर को सक्रिय कर रखा है. उनसे मिलने वाली सूचना के आधार पर लगातार ऐसे अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी रहती है.
सूत्रों से जुए के अड्डे का हुआ खुलासा
दरअसल, द्वारका पुलिस को गुप्त सूत्रों से उत्तम नगर के वाणी विहार स्थित हाउस नम्बर-154 में जुआरियों के समूह के जमा होने की खबर मिली थी. इस पर पुलिस ने मुखबिर को इलाके में सक्रिय कर उनके बारे में और जानकारियां जुटानी शुरू कर दी. इस दौरान सूत्रों ने बताया कि वहां पर जुआरी इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं.
छापेमारी कर 17 को दबोचा
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ बिंदापुर राजेश मलिक की देखरेख और इंस्पेक्टर राजपाल के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल राम कुमार, हुकुम, धर्मेंद्र, कमल, कॉन्स्टेबल महिंदर, आदेश और अन्य की टीम ने वाणी विहार के हाउस नम्बर-154 में छापेमारी कर वहां से 17 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही मौके से दांव पर लगाए गए 3 लाख 95 हजार कैश के अलावा प्लेइंग कार्ड्स भी जब्त किए.
दुकान में नुकसान की भरपाई के लिए शुरू किया जुए का अड्डा
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उस घर का मालिक मनोज जिंदल इस गैम्बलिंग सिंडिकेट का सरगना है. वे ही जुए के इस खेल को संचालित करता था. वो घर में अकेले रहता है और विकास नगर में स्टेशनरी की दुकान चलाता है. बिजनेस में उसे काफी नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई के लिए उसने अपने घर पर जुए का धंधा शुरू कर लिया. जुआ खेलने आने वालों से वह 500 रुपये एंट्री फी के रूप में वसूलता था.
गैम्बलिंग एक्ट के तहत किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ बिंदापुर थाने के गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः Gold Smuggling: पेट में 38 लाख का सोना छिपाकर भाग रही थी महिला, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा