Delhi: साउथ दिल्ली में गैम्बलिंग के अड्डे पर रेड, किंगपिन समेत 18 जुआरियों को पुलिस ने मौके से दबोचा
Delhi Gambling Racket: दिल्ली पुलिस ने अंबेडकर नगर में गैम्बलिंग के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस को देखते ही लोग वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस की टीम सभी 18 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.
![Delhi: साउथ दिल्ली में गैम्बलिंग के अड्डे पर रेड, किंगपिन समेत 18 जुआरियों को पुलिस ने मौके से दबोचा delhi police arrested 18 members of a gambling gang from ambedkar nagar ann Delhi: साउथ दिल्ली में गैम्बलिंग के अड्डे पर रेड, किंगपिन समेत 18 जुआरियों को पुलिस ने मौके से दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/c83514c248962366b0a2a036fbed66101702641929685490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गैम्बलिंग गैंग (Gambling Gang) का खुलासा करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. मास्टरमाइंड के कब्जे से चार जिंदा कारतूस समेत हथियार और मौके से दांव पर लगे हुए 74860 रुपये कैश भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, धीरज (किंगपिन), बिमल गुप्ता, अमीर अली, मेहरबान, कैलाश चंद, अशोक कुमार, तरुण कुमार, महेश कुमार, शेखर, दीपक, प्रभु दयाल, नाजिम, सद्दाम, प्रमोद, रवि, फौख, सुधीर और रिहान के रूप में हुई है. धीरज अपने सहयोगी विमल गुप्ता और अमीर अली के सहयोग से इस गैम्बलिंग के रैकेट को चलाता था. जुए में हारने वालों से पैसे वसूलने और हमलावरों से खुद को बचाने के लिए वह अपने पास पिस्टल रखता था.
डीसीपी ने बताया कि जिले में ऑर्गनाइज्ड क्राइम और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाते हुए बदमाशों की पकड़ के लिए, स्पेशल स्टाफ पुलिस लगातार जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से 14 ब्लॉक, डीडीए मार्केट, दक्षिणपुरी, अंबेडकर नगर में एक जुआ रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज धीरज के नेतृत्व में एएसआई सतीश, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, जोगिंदर, हेड कांस्टेबल सुमित, यशपाल, और अनिल कुमार की छापेमारी टीम का गठन किया गया.
गिरफ्तारी के बाद गैम्बलिंग गैंग के किंगपिन ने किया यह खुलासा
पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बुधवार शाम मौके पर छापा मारा. जहां जुएबाजी कर रहे आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही दबोच लिया. पुलिस को इनके पास से पिस्टल, चार कारतूस, दांव पर लगे लगभग 75 हजार रुपये, प्लेइंग कार्ड आदि बरामद किया. पूछताछ में रैकेट के किंगपिन धीरज ने बताया कि वह अपने सहयोगी विमल गुप्ता और अमीर अली के सहयोग से इस रैकेट को चलता था. वहीं जुए में हारे हुए लोगों से पैसों की वसूली और दुश्मनों से सुरक्षा के लिए अपने पास पिस्टल रखता था. इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi: सदन में हंगामे के बाद बीजेपी के चार विधायकों को मार्शल ने किया आउट, मंत्री ने क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)