Delhi पुलिस ने अर्श डल्ला-सुक्खा दुनेके गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, ISI से निकला कनेक्शन
Arsh Dalla-Sukha Dunake Gang: दिल्ली पुलिस के मुताबिक विदेश में रहने वाले इन गैंगस्टर्स ने एक आतंकी सिंडिकेट बना रखा है. पाकिस्तानी आईएसआई के साथ मिलकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं.
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi police) की विशेष शाखा को कनाडा में स्थित अर्श डल्ला सुक्खा दुनेके गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इनमें से एक पिछले साल मार्च में ब्रिटिश कबड्डी टीम के कप्तान संदीप नांगल अंबियान की हत्या में शामिल था. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. दरअसल, पंजाब के सबसे वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके (Arsh Dalla-Sukha Dunake Gang) की 20 सितंबर को कनाडा (Canada) के शहर विन्निपेग में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. वहां के अधिकारियों ने बताया था कि यह हत्या गिरोहों की आपसी रंजिश के चलते हुई थी.
पाकिस्तान में छिपा है रिंदा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी और हैरी राजपुरा उर्फ बड़ा हैरी के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और पंजाब पुलिस द्वारा वांछित ये दोनों सदस्य विदेश में रहने वाले गैंगस्टर से आतंकवादी बने सुक्खा दुनेके, अर्श डल्ला, लखबीर सिंह उर्फ लांडा और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के सबसे भरोसेमंद गुर्गे थे. उन्होंने बताया कि माना जाता है कि डल्ला और लांडा कनाडा में रह रहे हैं, जबकि रिंदा पाकिस्तान (Pakistan) में छिपा हुआ है.
देश विरोधी गतिविधि में शामिल
दिल्ली पुलिस ने कहा कि विदेश में रहने वाले इन गैंगस्टर ने एक आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट बना रखा है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ISI के साथ मिलकर भारत में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों लगा रहता है. विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) ने कहा कि हरजीत सिंह उर्फ हैरी पिछले साल मार्च में पंजाब के जालंधर में एक टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने वाले ब्रिटिश कबड्डी टीम के कप्तान संदीप नांगल अंबियान की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या को दुनेके और डल्ला के निर्देश पर अंजाम दिया गया था. दोनों पर 13 जनवरी, 2022 को पंजाब में मनप्रीत उर्फ छल्ला और मनप्रीत उर्फ विक्की और 22 मार्च, 2022 को हरियाणा में यशबीर हत्या का भी आरोप है.
यह भी पढ़ें: Priyanka ने बंगला खाली करने पर BJP पर साधा निशाना, बोलीं- 'राघव चड्ढा के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई'