Delhi: होली पर शराब तस्करों की शामत, दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों को दबोचा, 12 हजार से अधिक बोतलें बरामद
Delhi News: दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण होली सुनिश्चित करने के लिए ये अभियान चलाए गए. इस दौरान 472 लोगों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत पकड़ा गया.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने विशेष अभियान के दौरान दक्षिण जिले में 25 शराब तस्करों (Liquor Smugglers) और एक जुआरी को गिरफ्तार किया है, जबकि 472 लोगों पकड़ा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि 6 से 8 मार्च तक दो दिवसीय विशेष अभियान के दौरान 12,894 से अधिक शराब की बोतलें, 394 बीयर की बोतलें और जुए की रकम बरामद की गई है.
होली पर पुलिस ने चलाया अभियान
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि होली के मद्देनजर शांतिपूर्ण होली सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण जिले की कई टीमों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया था. इसलिए, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण जिले के विभिन्न स्थानों पर 6 से 8 मार्च के दौरान संगठित अपराध और सार्वजनिक शराब पीने के खिलाफ विशेष अभियान चलाए गए.
'472 के खिलाफ हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई'
डीसीपी ने कहा कि इसलिए, 6 से 8 मार्च के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाए गए. इसका मकसद अपराध पर काबू पाना और शहरवासियों को बेहतर माहौल मुहैया कराना था. अधिकारी ने कहा, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न थानों में 25 शराब तस्करों, एक जुआरी को गिरफ्तार किया गया और 472 लोगों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है. अधिकारी ने कहा, कई टीमों ने क्षेत्रों में गश्त भी की और उन लोगों के खिलाफ निवारक कार्रवाई शुरू की गई जो शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे.
गाजियाबाद पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी
दो दिन पहले दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही लाखों रुपए की शराब पकड़ी थी. हरियाणा मार्क की यह शराब होली पर उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए लाई जा रही थी, लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. हरियाणा की यह देशी शराब एक सफेद छोटा हाथी पिकअप में लादकर लाई जा रही थी, पुलिस ने शराब जब्द करते हुए एक आरोप को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी की गाड़ी से 105 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी जिसकी कीमत लाखों में थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि होली पर शराब को सस्ते दामों में बेचा जाना था.