Delhi News: बाहरी दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों मंगोलपुरी इलाके में हत्या के मामले को सुलझाते हुए एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीते 19 दिसंबर की रात को राह चलते शख्स का कंधा टकराने से आरोपी ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे अमरदीप और सागर पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी और सागर का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को वारदात के कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.
3 आरोपी गिरफ्तार
दिल वालों को दिल्ली कहे जाने वाली राजधानी दिल्ली में लोगों के अंदर मानो दिल बचा ही नहीं है. दिल्ली वालों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि मामूली से विवाद में भी लोग सामने वाले शख्स की जान तक लेने पर आमादा हो जाते हैं. पुलिस ने ऐसे ही एक मामले को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने मामूली से विवाद में राह चलते शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
क्या था पूरा मामला
पूरा मामला बीते 14 दिसंबर की रात का है, जब अमरदीप और सागर मंगोलपुरी एन ब्लॉक से गुजर रहे थे. उसी दौरान मुकेश वहां से गुजर रहा था तभी अमरदीप का कंधा मुकेश से टकराया और इनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. अमरदीप शांत होकर वह से चला गया. एक बार फिर घर के पास इनकी बहस हुई और फिर मुकेश ने 2 साथियों के साथ मिलकर अमरदीप और सागर पर चाकुओं से वार कर दिया. इस घटना में अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सागर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
दो और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक टीम गठित किया था. टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे तमाम सिसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु किएऔर साथ ही पुलिस ने अपने लोकल इनपुट का भी सहारा लिया. इस दौरान पुलिस को फुटेज में कुछ लड़कों के बीच झगड़ा होता हुआ दिखाई दिया. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस ने वारदात के बाद नाबालिग को पहले ही हिरासत में ले लिया. इसके बाद बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपियों के परिवार वालों और रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में लोकल इनपुट पर पुलिस को एक रोहित नाम के शख्स की मंगोलपुरी इलाके में छिपे होने की जानकरी मिली. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर रोहित और मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया.
कार्रवाई जारी
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम मुकेश और रौनक हैं. जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है. तीनों मंगोलपुरी के रहने वाले हैं. मुकेश पेशे से ड्राइवर है और रौनक पोस्टर चिपकाने का काम करता है. वहीं मृतक अमरदीप यूपीएससी की तैयारी कर रहा था साथ ही बच्चों को ट्यूशन भी दिया करता था. पुलिस के मुताबिक अमरदीप के दोस्त सागर की तबियत में काफी सुधार आया है. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, और पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:
Corona Virus: दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले दिसंबर के महीने में ज्यादा हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट