Delhi: 101 किलो गांजे के साथ 3 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, बिहार से गांजे की खेप ला दिल्ली में करते थे सप्लाई
Crime News: बाहरी दिल्ली पुलिस की एक टीम को जय विहार के खेड़ी बाबा पुल के पास ट्रैप लगाकर अलग-अलग प्लास्टिक के कट्टे के साथ तीन ड्रग तस्करों को दबोचने में सफलता मिली.
Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस (Delhi Police) को बिहार से गांजे की तस्करी (Drug smugglers) कर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सप्लाई करने वाले तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पब्बर गिरी, पप्पू राय और गिगल कुमार के रूप में हुई है. ये दिल्ली के मोहन गार्डन एक्सटेंशन और बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने कुल 101.650 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बाहरी जिले में नशे के कारोबार और इसके कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर लगातार उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी रहती है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को रणहौला थाना इलाके में कुछ ड्रग तस्करों के मादक पदार्थों की सप्लाई के लिए आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसीपी आउटर की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई सुनील कुमार और शक्ति, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, ओमबीर और कॉन्स्टेबल मंजीत की टीम का गठन किया गया.
बाहरी दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर जय विहार के खेड़ी बाबा पुल के पास ट्रैप लगाकर अलग-अलग प्लास्टिक के कट्टे के साथ तीन ड्रग तस्करों को दबोच लिया. पूछताछ में उनकी पहचान, मोहन गार्डन एक्शटेंशन के बिहार के पब्बर गिरी, पप्पू राय और गिगल कुमार के रूप में हुई. उनके कब्जे से क्रमशः 35.250 किलोग्राम, 33.200 किलोग्राम और 33.200 किलोग्राम गांजे की खेप बरामद हुई है.
बिहार से गांजा ला कर दिल्ली में करते थे सप्लाई
गिरफ्तार आरोपियों में से पूछताछ में पप्पू राय ने बताया कि वो पहले भी ड्रग तस्करी में लिप्त रहा है. बिहार से गांजे की खेप ला कर अपने सहयोगियों के माध्यम से दिल्ली के इलाकों में सप्लाई करता था. वहीं पब्बर गिरी ने बताया कि वो भी पप्पू राय की सहायता से बिहार से गांजा खरीदकर लाता था और आगे दिल्ली में सप्लाई करता था. जबकि गिगल कुमार ने बताया कि वो पप्पू राय और पब्बर गिरी की सहायता से बिहार से गांजा खरीदकर दिल्ली लेकर आता था. पब्बर गिरी पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो और पप्पू राय पर पहले से ही एक मामले दर्ज हैं. बाहरी दिल्ली रणहौला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. थाना पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है.