Delhi News: दिल्ली के सदर बाजार थाना की पुलिस टीम ने रात में पेट्रोलिंग के दौरान 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, गाड़ी और कई लठ बरामद हुई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ और झज्जर के रहने वाले विकास, मनीष उर्फ मोटा, राहुल धनखड़, अरुण, आकाश उर्फ सागर, दीपक उर्फ भोला, सूरज और नीरज के रूप में की गई है. इनके खिलाफ सदर बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी सागर सिंह कलसी के निर्देश पर एसीपी विजय कुमार रस्तोगी की देखरेख में एसएचओ कन्हैया लाल यादव, सब इंस्पेक्टर ललित, संदीप की टीम ने इन लठैतों को दबोचने में कामयाबी पाई है. जब पुलिस टीम को रात में पेट्रोलिंग के दौरान पता चला कि गाड़ी और दो मोटरसाइकिल मोतिया खान, सदर बाजार के पास अंधेरे में खड़ी है. मौके पर 10 से 12 लोग मौजूद हैं. ये लोग किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
पुलिस को शक हुआ और तुरंत वहां पर पहुंचकर जब धरपकड़ शुरू किया तो अंधेरे का फायदा उठाकर दो भागने में कामयाब हो गए. पुलिस के घेरे में आए बदमाशों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर भागने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक कांस्टेबल को हल्की चोट भी आई है.
ऐसे दबोचे गए बदमाश
इस दौरान पुलिस की नजर एक बदमाश पर पड़ी, जिसके हाथ में पिस्टल था और वो पुलिस टीम पर चलाने की कोशिश कर रहा था. उसे भी तुरंत एक पुलिसकर्मी ने दबोच लिया. हालांकि, दो बदमाश कपिल और कुणाल मौके से भागने में कामयाब हो गए लेकिन 8 को पुलिस ने दबोच लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने नंबर प्लेट ढंकी कार और लठ सहित हथियार को भी जब्त किया है.
कपड़ा व्यापारी को किडनैप करने की थी योजना
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के कपड़ा व्यवसाई, हरियाणा के झज्जर, बहादुरगढ़ स्थित कपड़ा गोदाम से कपड़ा लाते हैं, जिसमे कैश और क्रेडिट पर भी वो माल लेते हैं.
व्यवसायी समय-समय पर उधार की रकम को लौटाते भी हैं लेकिन इस बार व्यापारी का अमाउंट काफी विलंब हो गया था, जिसके कारण कपड़ा गोदाम के मालिक ने अपने जानकारों के माध्यम से कई लठैतों को इकट्ठा किया और रात में सदर बाजार के उस जगह पर इंतजार करने लगे जहां से कपड़ा व्यापारी गुजरते हैं. उनकी प्लानिंग उसकी पिटाई करने या फिर उसे किडनैप कर उससे रकम वसूलने की थी. इसके बारे में पुलिस टीम अभी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में 9 आरोपियों को मिला संदेह का लाभ, अदालत ने किया बरी