Delhi: महिला सिपाही की हत्या के आरोप में पुलिस हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, राज को छुपाने के लिए 2 साल से कर रहा था ये काम
Female Constable Murder: दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने अपने ही एक हेड कांस्टेबल (Delhi Police Constable) को एक महिला कांस्टेबल (Female Constable Murder) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया.
![Delhi: महिला सिपाही की हत्या के आरोप में पुलिस हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, राज को छुपाने के लिए 2 साल से कर रहा था ये काम Delhi Police arrested a head constable for murder of a fellow female Constable Delhi: महिला सिपाही की हत्या के आरोप में पुलिस हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, राज को छुपाने के लिए 2 साल से कर रहा था ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/31abd788efc10951bed517cd24bd07d41696141476301645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटना को लेकर चौंकाने वाली खबर है. खबर यह है कि दिल्ली पुलिस यह दावा करती आई है कि हम राजधानी वालों की सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं, लेकिन इसके उलट यह है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच टीम ने अपने ही एक हेड कांस्टेबल (Delhi Police Constable) को एक महिला कांस्टेबल (Female Constable Murder) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के आरोपी हेड कांस्टेबल को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार (Head Constable arrested) किया है.
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ने साल 2021 में महिला कांस्टेबल की हत्या की थी. हत्या के बाद महिला कांस्टेबल के शव को आरोपी ने नाले में छिपा दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 2 साल बाद मृतक के कंकाल बरामद किए. महिला कांस्टेबल आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी पहले से शादीशुदा था.
2 साल तक ऐसे छुपाए रखा राज
दिल्ली पुलिस के आरोपी हेड कॉन्स्टेबल का नाम सुरेंद्र है. जबकि मृतक महिला कांस्टेबल का नाम रुचिका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी अक्सर दिल्ली से बाहर दूसरे शहरों में कॉल गर्ल्स को ले जाकर वहां रुचिका के कुछ कागजात छोड़ देता था, जिससे पुलिस को लगे को वो अपनी मर्जी से गई है और परिवार के पास वापस नहीं लौटना चाह रही है. बता दें कि आठ सितंबर 2021 को रुचिका अलीपुर पहुंची और सुरेंद्र से उसके घर का पता पूछने लगी। शादीशुदा होने के कारण सुरेंद्र नहीं चाहता था कि उसकी प्रेमिका यानी महिला कांस्टेबल उसके घर पहुंचे. राज खुलने के डर से वह रुचिका को घुमाने के बहाने अपनी कार से लेकर यमुना किनारे गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: DJB उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! Delhi सरकार फिर लेकर आई वन टाइम सेटलमेंट योजना, 11 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)