Delhi Crime: महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Delhi Crime News: पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. अंतरधार्मिक विवाह से इनकार करने के बाद से वो धमकी दे रहा था.

Delhi News: बदले की भावना से सोशल मीडिया पर एक युवती का फोटो सोशल मीडिया पर डालना एक शख्स को काफी महंगा पड़ा. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया. इस मामलें में पीड़ित 20 वर्षीय महिला ने आरोपी पर आपत्तिजनक तस्वीरें और अभद्र टिप्पणियों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) के माध्यम से साइबर उत्तरी पुलिस थाने में प्राप्त एक शिकायत पर की गई है.
विवाह से इनकार करने के बाद से नाराज था आरोपी
पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह 2018 में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए एक व्यक्ति से मिली और उससे बातचीत करना शुरू कर दिया. समय के साथ व्यक्ति ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और उस पर अंतरधार्मिक विवाह के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया. साथ ही चेतावनी भी दे रहा था.
युवती के प्रोफाइल पर किया मोबाइल नंबर साझा
नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार जब पीड़िता ने उससे बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसकी तस्वीर का इस्तेमाल कर दो अलग-अलग प्रोफाइल बना लीं. उसने अश्लील टिप्पणियों के साथ कुछ अशोभनीय सामग्री पोस्ट भी की. उसने उन प्रोफाइल पर युवती का मोबाइल नंबर भी साझा किया, जिसके कारण उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. शिकायत मिलने पर पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपाल करालिया को सोमवार को पुणे से गिरफ्तार किया है.
7 माह पूर्व भी पुलिस ने की थी कार्रवाई
बता दें कि 23 मई 2023 को भी दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई की थी. इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और मोबाइल फोन नंबर अपलोड कर उसे परेशान करने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपी अमनदीप कुमार पंजाब के कपूरथला का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक आरोपी को ऑनलाइन यौन सामग्री देखने की आदत थी और उसने यह कृत्य मजे के लिए किया था. यह मामला उस समय उजागर हुआ था जब 24 वर्षीय शाहदरा निवासी की ओर से पुलिस को एक शिकायत मिली थी. युवती से आरोप लगाया था कि किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और मोबाइल नंबर अपलोड किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
