Boy And Girl Arrested While Selling Charas In Delhi: एक 27 वर्षीय स्ट्रगलिंग मॉडल और दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक उसकी प्रेमिका को डीयू के पास ड्रग्स बेचने को लेकर  गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शुभम मल्होत्रा (25) और उसकी गर्लफ्रेंड कीर्ति (27) के पास से 1 किलो चरस बरामद हुई है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर (क्राइम) रोहित मीना ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि यूनिवर्सिटी एरिया में कोई चरस बेच रहा है.



पुलिस से बचने के लिए तकिए को बताते थे बच्चा


आरोपी शुभम अपनी गर्लफ्रेंड का इस्तेमाल अपने बचाव के लिए करता था, ताकि कोई उसपर शक न करे. वे एक तकिए में ड्रग्स को छुपाकर रखते थे और चेक पोस्ट पर पुलिस को धोखा देने के लिए  महिला अपनी गोद में उस तकिए को रख लेती थी और गोद में एक बच्चा होने का नाटक करती थी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 12 जुलाई को हमें सूचना मिली कि मल्होत्रा मलाणा से चरस लाकर डीयू में चरस बेच रहा है. डीसीपी ने बताया कि वह उसी दिन हिमाचल प्रदेश से चरस लेने गया था और उसी दिन वापस लौट आया.


आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस ने सिंघू बॉर्डर पर बिछाया जाल
सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर जाल बिछाया.सुबह करीब 6.40 बजे एक गुप्त मुखबिर ने मल्होत्रा की होंडा अकॉर्ड कार की पहचान कर ली, लेकिन बारिश और कार की तेज रफ्तार की वजह से कार को रोका नहीं जा सका. दोनों आरोपियों को कुछ देर पीछा करने के बाद ओल्ड गुप्ता कॉलोनी चौक पर रोक लिया गया. मल्होत्रा की कार के डैशबोर्ड से चरस का एक पैकेट बरामद किया गया, जिसे म्यूजिक सिस्टम के पीछे छुपाया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें:


New Delhi: जल्द बढ़ेगा एम्स के प्राइवेट डीलक्स कमरों का किराया, मरीजों को अब देना होगा इतना किराया


Heat Index Delhi: दिल्ली में लू से ज्यादा उमस कर रही परेशान, 6 साल बाद हीट इंडेक्स उच्चतम स्तर पर