Delhi News: बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में 36 वर्ष की एक महिला को संपत्ति विवाद को लेकर अपनी मां की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रोमिला एक शिक्षिका के रूप में कार्य करती है और वह अपने पिता के साथ रह रही थी. उसका पिता उसकी मां बीरमति से अलग हो गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बीरमति का शव शनिवार सुबह उसकी बहू आशा को विवादित भूखंड के पास मिला. पुलिस के अनुसार बीरमति की गर्दन और हाथ-पैर पर चाकू के कई घाव मिले. बीरमति के परिवार वालों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
बेटी ने इसलिए की मां की हत्या
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार थाना पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज किया है. साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान जांच टीम को पता चला कि बीरमति का 70 वर्षीय पूर्व सैनिक पति और एक स्वयंभू बाबा है. उसका बीरमति के साथ संपत्ति विवाद था और वह अपनी बेटी के साथ बीरमति से अलग रह रहा था. इस मामले की शुरुआत जांच के दौरान पता चला कि प्रोमिला यानी मां के हत्या की आरोपी उसकी बेटी वारदात स्थल के आसपास थी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच प्रोमिला उसी इलाके में पाया गया, जिस क्षेत्र में उसकी मां की हत्या हुई थी.
जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली क एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक टीम का गठन किया गया और प्रोमिला को उसके घर के पास बहादुरगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. वह दिल्ली के अशोक नगर में गवर्नमेंट ब्यॉज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीबीएसएस) में अतिथि शिक्षक के रूप में काम करती है. उसने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.