Delhi Latest News: दिल्ली के द्वारका में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने किडनैपिंग और हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी की पहचान विक्की कुमार उर्फ ऋतुराज के रूप में हुई है. आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी ने अपने साले वरुण के साथ मिलकर फिरौती के लिए एक युवक की किडनैपिंग कर उसकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में बाबा हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि, आरोपी को दिल्ली के बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इसे द्वारका कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था. इसने पहले तो अपने साले के साथ मिल कर फिरौती के लिए सचिन नाम के एक युवक का किडनैप किया. वहीं जब फिरौती की मांग पूरी नहीं हुई तो इसने युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया था, ताकि उसकी पहचान उजागर न हो पाए. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद बेल मिलने पर यह ट्रायल से बचने के लिए फरार हो गया था और बिहार में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था.
नए साल का जश्न मनाने दिल्ली आया था आरोपी
एएटीएस पुलिस को इसके बारे में मुखबिरों से सूचना मिली थी. सूत्रों ने बताया कि, किडनैपिंग और हत्या के मामले में फरार भगौड़ा नए साल का जश्न मनाने बुराड़ी में अपने दोस्त के घर आया हुआ है. इसके बाद एसीपी राम अवतार की देखरेख में एक ऑपरेशन शुरू किया गया और एएटीएस के इंचार्च इंसेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व वाली हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, मनोज कुमार और संदीप की टीम ने बुराड़ी में डोर टू डोर वेरिफिकेशन करना शुरू किया. इसके बाद टेक्निकल एंड मैन्युअल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को दबोचा गया.