Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने फरार अपराधी को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है. अपराधी की पहचान भूपेंद्र के रूप में हुई है. साल 2005 में अदालत ने भूपेंद्र को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 2003 में डकैती के दौरान हत्या का मामला सामने आया था. भूपेंद्र ने पीएस राजौरी गार्डन इलाके में डकैती के दौरान एक शख्स की हत्या कर दी थी. वारदात के बाद पुलिस ने भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. हत्याकांड का मामला अदालत की दहलीज तक पहुंचा.
साल 2005 में अदालत ने भूपेंद्र को उम्रकैद की सजा सुनाई. भूपेंद्र 2005 से जेल में सजा काट रहा था. सितंबर 2022 में भूपेंद्र को 21 दिनों की फर्लो मिली. जेल से बाहर आने के बाद हत्यारा फरार हो गया. आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि 21 नवंबर को फरार बदमाश के आने की सूचना मिली थी.
फरार सजायाफ्ता कैदी गिरफ्तार
मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बदमाश अवैध हथियार के साथ राज पार्क इलाके में घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम को एक्टिव किया गया. पुलिस की टीम राज पार्क इलाके में पहुंची. ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी जानकारी के आधार पर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी लेने पर भूपेंद्र के पास से 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
अदालत ने सुनायी थी उम्रकैद
पूछताछ में खुलासा हुआ कि भूपेंद्र पुलिस से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहा था. उसने बताया कि सितंबर 2022 में 21 दिनों की फर्लो मिली थी. फर्लो पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया. भूपेंद्र को 2005 में अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उन्होंने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. डीसीपी ने ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को बधाई दी है. बदमाश के हथियार रखकर घूमने का मकसद अभी साफ नहीं हुआ है. पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-
LG वीके सक्सेना ने आतिशी को बताया अरविंद केजरीवाल से बेहतर CM, तारीफ में कही ये बात