Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने अपनी ‘लिव-इन’ साथी की हत्या कर उसके शव को अलमीरा में छुपाने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव को द्वारका में छुपा दिया था. इतना नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार भी हो गया था. उसने केस को गलत दिशा देने के लिए शब को डाबड़ी इलाके से द्वारका के रजापुरी के एक मकान में रखे अलमीरा में छुपा दिया था.  


इस मामले की तहकीकात में दिल्ली पुलिस की टीम हत्या के दिन यानी चार अप्रैल से ही जुट गई थी. पुलिस को अपनी जांच में सफलता उस समय मिली और उसने आठ अप्रैल को आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. 


 






मृतका के पिता ने की थी पुलिस से शिकायत


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्यारोपी विपल टेलर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. उसे दिल्ली वापस लाया जा रहा है. यह मामला चार अप्रैल को उस समय सामने आया जब मृतका के पिता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई. साथ ही पुलिस को बताया कि विपल टेलर ने कहीं रुखसार की हत्या न दी हो. 


मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह कुछ दिन से अपनी 26 वर्षीय बेटी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. थाना पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की तो उसका  शव एक अलमारी में मिला. 


पुलिस को कहां मिला आरोपी 


दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस वहां से दिल्ली लेकर आ गई है. हत्यारोपी गुजरात का मूल निवासी है. गिरफ्तार होने से पहले गुजरात वापस लौटने के फिराक में था. वह हाल ही में सूरत से दिल्ली शिफ्ट हुआ था. पिछले कुछ समय से विपल टेलर और लिव इन पार्टनर रुखसर राजपूत बीच घरेलू मसलों को लेकर विवाद चल रहा था.


हत्या सहित 10 मामलों में पहले से केस दर्ज


दिल्ली पुलिस को पूछताछ में ​हत्यारोपी ने बताया कि लिव इन पार्टनर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी. साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वह एक कुख्यात अपराधी है, जो पहले हत्या के प्रयास और एनडीपीएस अधिनियम के उल्लंघन सहित 10 वारदात को अंजाम दे चुका है. 


पुलिस को गुराह करने की कोशिश


डीसीपी अंकित सिंह की माने तो जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या के समय विपुल घर में ही मौजूद था और रात करीब 9 बजे अपनी गाड़ी से निकल गया. पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया. तभी पुलिस को पता चला कि विपुल ने सोहना से मुंबई एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पार किया था. इसके बाद पुलिस की एक टीम को कार का पीछा करने के लिए भेजा गया. टीम ने दिल्ली से लेकर राजस्थान के उदयपुर तक विपुल की कार का पीछा किया. वो इतना शातिर था कि बार बार पुलिस को गुमराह करने के लिए रास्ता बदल रहा था. 


1400​ केएम तक पीछा करने के बाद किया गिरफ्तार


 एक तरफ पुलिस विपल टेलर का पीछा कर रही थी तो दूसरी तरफ उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया. उसे चोट भी लगी. पुलिस को जानकारी मिली कि उसे एम्बुलेंस से भीलवाड़ा ले जाया गया है. पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. तब पुलिस भी हैरान रह गई. हत्या का शातिर आरोपी विपुल अस्पताल में इलाज करवाने के बजाय सूरत जाने वाली एक एम्बुलेंस में सवार हो गया. पुलिस की टीम ने टीम ने पीछा करना जारी रखा और आखिरी में 1400 किलोमीटर तक पीछा करने केबाद उसे पकड़ लिया गया. 


स्पा सेंटर में रुखसार से हुई थी मुलाकात


डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी विपुल ने पुलिस को बताया कि उसकी और रुखसार की मुलाकात सूरत के एक स्पा सेंटर में हुई थी. जिसे रुखसार ही चला रही थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि रुखसार के कहने पर उसने रुखसार को 7 लाख रुपए फ्लैट खरीदने के लिए दिए थे. वो उससे और पैसों की मांग कर रही थी. ताकि फ्लैट की बाकी EMI चुका सके. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा भी होता था. इतना ही नहीं, वो शादी के लिए भी लगातार दवाब बना रही थी. रोज रोज के झगड़ों से तंग आ कर आरोपी विपल ने अपनी लिव-इन पार्टनर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 


3 अप्रैल 2024 को जिस दिन आरोपी विपुल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया उस दिन रुखसार नशे की हालत में थी उसी का फायदा उठाकर विपुल ने रुखसार की हत्या कर दी और लाश को अलमारी में छिपाकर फरार हो गया.


Delhi Stunt News: दिल्ली के स्टंटबाज सावधान! पुलिस की पैनी नजर, नहीं संभले तो होगा भारी नुकसान