Delhi Latest News: साउथ दिल्ली के साकेत थाना क्षेत्र की पुलिस ने एटीएम बूथ में धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल जिला निवासी सफरुद्दीन के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक कार, दो स्वाइप मशीनें, एक मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड और दो चेक बुक भी बरामद की हैं.


डीसीपी साउथ के मुताबिक, 5 जनवरी को साकेत के ई-ब्लॉक स्थित एक एटीएम बूथ में धोखाधड़ी की घटना सामने आई. शिकायतकर्ता मोहन कुमार पासवान (35 वर्ष) ने बताया कि जब वह एटीएम से पैसे निकाल रहा था, तो वहां पहले से दो लोग मौजूद थे. पैसे निकालने के बाद जब वह बाहर निकलने लगा, तो उनमें से एक व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड छीन लिया और एक नकली कार्ड देकर भागने की कोशिश की.


पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा?
इस दौरान मोहन कुमार की आवाज सुनकर इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम, जिसमें एसआई अबाद हैदर, एसआई दलीप और एचसी मनवीर तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने आरोपियों की कार का पीछा कर आरोपी सफरुद्दीन को पकड़ लिया. वहीं आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई कार और अन्य सामान बरामद किया गया. डीसीपी के अनुसार, आरोपी सफरुद्दीन एक गिरोह का सदस्य है, जो एटीएम बूथ में लोगों को धोखा देकर उनके कार्ड और पिन की जानकारी चुराते हैं.


इस घटना के बाद डीसीपी ने आम जनता से अपील की है कि वे एटीएम बूथ में सतर्क रहें और ये सावधानियां बरतें-



  • एटीएम पिन डालते समय कीपैड को कवर करें.

  • एटीएम में लगे किसी भी संदिग्ध डिवाइस पर ध्यान दें.

  • अजनबियों से सतर्क रहें और किसी भी परेशानी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें.



अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- 'आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया'