Delhi Crime News: दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना की पुलिस ने आया नगर इलाके में डेंटिस्ट के निजी क्लिनिक में घुसकर कुछ लोगों द्वारा हत्या की नीयत से डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड के बोकारो में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल सिल्वर कोटेड स्टील का कड़ा और डॉक्टर का टूटा हुआ लैपटॉप बरामद कर लिया है.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन कुमार (29) के रुप में हुई है. आरोपी मूलतः झारखंड के बोकारो स्टील सिटी का रहने वाला है. दिल्ली में संगम विहार के रतिया मार्ग इलाके में रहता है.
क्लिनिक में घुसकर जानलेवा हमला
साउथ दिल्ली डीसीपी अंकित चौहान के मुताबिक छह जुलाई को फतेहपुर बेरी थाना की पुलिस को आया नगर स्थित सीबीआर अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई थी. कॉलर ने पुलिस को बताया था कि यहां एक पेशेंट के तीमारदारों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की है. हमलावरों ने डॉक्टर को चाकू मारा है. इस सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें घायल डॉक्टर के इलाजरत होने का पता चला.
पूछताछ में पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके क्लिनिक में घुसकर उन पर हमला कर दिया. उनके सिर पर लगातार वार की वजह से उनका सिर फट गया. वे नीचे गिर पड़े, जिसके बाद हमलावर उनका मोबाइल और लैपटॉप लेकर वहां से फरार हो गए. पीड़ित शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
हमलावर तक ऐसे पहुंची पुलिस
मामला दर्ज करने के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच के दौरान एक आरोपी नंबर प्लेट छिपी बाइक पर सवार दिखा. पीड़ित डॉक्टर ने उसकी पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय सूत्रों और तकनीकी उपकरणों की सहायता से उसके लोकेशन का पता किया, जिससे उसके झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में होने का पता चला. इस पर पुलिस टीम झारखंड के बोकारो पहुंची और छापेमारी कर उसे दबोच लिया. उसकी निशानदेही ओर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कड़ा और लैपटॉप के टूटे हुए हिस्से को बरामद किया.
आरोपी ने पुलिस को बताई ये बात
आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी एक महिला सहयोगी जो उसके क्लिनिक में इलाज के लिए गई थी, ने चेकअप के दौरान डॉक्टर का इरादा गलत लगा. उसने इसकी जानकारी आरोपी अमन को दी, जिस पर उसने अपने साथियों के साथ मिल कर डॉक्टर पर हमला कर उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी हुई है.