Delhi Crime news: दिल्ली में बदमाशों पर किस कदर पुलिस का इकबाल समाप्त हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घर के बाहर बच्चे के साथ टहल रही महिला जज भी अब सुरक्षित नहीं है. बाइक सवार लुटेरों ने हाई प्रोफाइल लूट की घटना को अंजाम देने से पहले न केवल जज का सिर फोड़ दिया बल्कि उनके 12 साल के बेटे की भी पिटाई की. इसके बाद लुटेरे नगदी और मोबाइल लेकर फरार मौके से हो गए. दिल्ली के गुलाबी बाग की ये घटना छह मार्च की है. लूट की इस घटना के छह दिन बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सीनियर महिला जज अपने परिवार के साथ गुलाबी बाग जज कॉलोनी परिसर में रहती हैं. महिला जज का 12 साल का बेटा दिल्ली के फेमस प्राइवेट स्कूल में 7वीं का छात्र है. दोनों 6 मार्च की रात में डिनर करने के बाद हमेशा की तरह कॉलोनी परिसर में टहल रहे थे. उसी दौरान कॉलोनी के गेट से बाइक सवार दो युवक अंदर घुस आए. दोनों से एक एक युवक महिला जज के पास आया और कंधे पर लटका बैग छीनना चाहा. महिला जज ने विरोध किया तो बदमाश ने उन्हें धक्का दे दिया. इससे महिला जज का सिर फूट गया. बदमाश यहीं पर नहीं रुके. महिला जज के बेटे को भी बदमाशों ने कई थप्पड़ मारे और पर्स लेकर मौके से फरार हो गए.
बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
महिला जज के पर्स में करीब 10 हजार रुपये थे. इसके अलावा पर्स में फोन और जरूरी कागजात थे. घटना के बाद महिला जज का बेटा घर गया और अपने पापा को घटना की जानकारी दी. उन्होंने तत्काल अपनी घायल पत्नी को एनकेएस अस्पताल में भर्ती कराया. दिल्ली पुलिस ने बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है.
यह भी पढ़ें : Delhi: नेब सराय के होटल में पंखे से फंदा लगा एक युवक ने दी जान, जांच में पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी कांस्टेबल