Delhi News: सस्ते में वैष्णो देवी ले जाने का दिया लालच, फिर 50 महिलाओं को ऐसे बनाया ठगी का शिकार, गिरफ्तार
Vaishno Devi Tour Package Fraud: शिकायत करने वाली महिला और उसके साथ ही 24 अन्य महिलाएं जिन्होंने टूर के लिए पेमेंट कर दिया था जब बस पकड़ने पहुंचीं तो उन्हें वहां बस नहीं मिली.
Delhi News: अगर आप माता वैष्णो देवी यात्रा (Vaishno Devi Yatra) या किसी भी अन्य जगह के लिए किसी टूर पैकेज का इंतजार कर रहे हैं तो सावधान हो जाईये नहीं तो लुट जाएंगे. दिल्ली में वैष्णो देवी जाने के लिए टूर पैकेज के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी अभी तक 50 से अधिक महिलाओं को ठगी का शिकार बना चुका है. वह हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है और उसका नाम मधुर कुमार है. उसकी उम्र 36 साल है. लोगों को अपने जाल में फंसाकर फ्रॉड करने के लिए वह फेसबुक का इस्तेमाल करता था. फेसबुक ग्रुप पर वह लुभावने और आकर्षक टूर पैकेज शेयर करता था. इसके बाद लोगों से पैसे ले लेता था. कई महिलाओं से पैसे लेने के बाद वह फरार हो गया था, जिसके बाद थाने में शिकायत की गई. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक महिला द्वारा कहा गया था कि उन्हें फेसबुक ग्रुप पर माता वैष्णो देवी जाने के लिए टूर पैकेज के बारे में बताया गया था. महिला ने बताया कि टूर पैकेज बहुत लुभावना और सस्ता था. इसमें सिर्फ 1300 रुपये में वैष्णो देवी बस से जाना, खाना-पीना सहित घोड़े से मंदिर तक पहुंचकर दर्शन करना बताया गया था. इस वजह से उसने इसे चुना. आरोपी ठग ने उसे एक क्यूआर कोड दिया और ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहा. इसके बाद कम पैसे में अच्छी सुविधा के लिए महिला ने पैसे जमा कर दिए. कई अन्य महिलाओं ने भी पैसे जमा किए थे.
पैसे लेकर कर दिया फोन स्विच ऑफ
पुलिस ने आगे बताया कि शिकायत करने वाली महिला और उसके साथ ही 24 अन्य महिलाएं जिन्होंने टूर के लिए पेमेंट कर दिया था जब शाहदरा मेट्रो स्टेशन के पास एक फ्लाईओवर के नीचे बस पकड़ने पहुंचीं तो उन्हें वहां बस नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने आरोपी के फोन नंबर पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद ठगी का अंदेशा होने पर महिला ने थाने में जाकर शिकायत की. महिला ने पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने बैंक खातों की जानकारी जुटाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने ठगी करने की बात कबूल कर ली है. उसपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.