Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके से दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामला यह है कि एक शख्स ने पेपर कटर से गला रेत कर अपने ही दोस्त की जान लेने की कोशिश की. सिर्फ, इसलिए कि उसे शक था कि उसका दोस्त, उसकी पत्नी के साथ नजदीकियां बढ़ा रहा था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान संजय कुमार (29) के रुप में की है. यह नांगलोई के लक्ष्मी पार्क इलाके का रहने वाला है. इसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पेपर कटर को भी पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस को घटना की ऐसे मिली जानकारी
डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि 16 मई को 11 बजे के आसपास पीसीआर कॉल से निहाल विहार थाने की पुलिस को एक युवक के जख्मी अवस्था मे डीसीए पार्क में पड़े होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल मंगोलपुर स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
डॉ. बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल रोहिणी के डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. दिल्ली पुलिस शुरुआती इलाज के दौरान पीड़ित राहुल का बयान का दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई.
आरोपी दोस्त को भी पुलिस ने दबोचा
पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए बयान के बाद पुलिस ने पश्चिम विहार एबीपी की देखरेख में और SHO के नेतृत्व में तुरंत एक जांच टीम बनाई. इस टीम में एसआई संजय पांडे, एचसी देवेंद्र, एचसी परवीन, एचसी संदीप और कांस्टेबल करमराज को शामिल किया गया. पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में गंभीर रूप से घायल पीड़ित ने अपने एक दोस्त बृजेश का नंबर दिया.
बृजेश से संपर्क करने पर उसने पुलिस को बताया कि राहुल यानी पीड़ित अपने दोस्त संजय कुमार के साथ काम करता है और वह उसके साथ ही ज्यादा रहता है. पुलिस ने तुरंत बृजेश द्वारा बताए गए आरोपी शख्स के घर छापा मारकर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
जान लेने की नीयत से किया था हमला
दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी संजय ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह और राहुल दोस्त हैं, लेकिन उसे राहुल पर शक था कि वह उसकी पत्नी से लगातार नजदीकियां बढ़ा रहा था. उससे चोरी-छिपे मिलता था. जब भी वो काम पर जाता तो उसका दोस्त राहुल उसके घर आकर बीवी से मिलता था. इस बात से वह काफी नाराज था.
घटना वाले दिन आरोपी संजय अपने साथ पेपर कटर ले गया था. इस मसले पर बात करने के दौरान उन दोनों के बीच पहले बहसबाजी हुई फिर झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरोपी संजय ने पीड़ित राहुल के जान लेने की नीयत से गर्दन पर पेपर कटर से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया था.
हथियार बरामद
निहाल विहार थाने की पुलिस ने आरोपी द्वारा कबूले गए गुनाह के बाद उसके निशानदेही पर वारदात में प्रयोग के गए हथियार की बरामदगी कर उसके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपी को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया.