(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Police ने देश विरोधी नारे लिखने के आरोपी को दबोचा, आतंकी पन्नू के आदेश पर देता था वारदात को अंजाम
Gurupatwant Singh Pannu: देश विरोधी नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार जसविंदर तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार, स्प्रे पेंट और मोबाइल फोन बरामद किया.
Delhi News: गणतंत्र दिवस के दिन तिलक नगर इलाके में देश विरोधी नारे लिखने के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के स्लीपर सेल से जुड़े इस आरोपी को द्वारका से पश्चिमी जिले की संयुक्त टीमों ने उस समय दबोचा जब फिर से अपने एक मिशन को अंजाम देने में जुटा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसविंदर उर्फ लक्की (37) के रूप में हुई है.
देश विरोधी नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार जसविंदर तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार, स्प्रे पेंट और मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी ने 26 जनवरी के दिन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के कहने पर तिलक नगर इलाके में देश विरोधी नारे लिखे थे.
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि 26 जनवरी को तिलक नगर थाने की पुलिस को स्थानीय लोगों ने कॉल कर इलाके के एमसीडी पार्क, ब्लॉक-6 और दूसरे स्थानों की दीवार पर "दिल्ली बनेगा खालिस्तान", जैसे देश विरोधी नारे लिखे होने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और शुरुआती छानबीन के बाद इस संबंध में तिलक नगर थाने में मामला दर्ज किया था. चूंकि, यह मामला बेहद गंभीर था और इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर उस दौरान अंजाम दिया गया था, जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार धमकियां दे रहा था. ऐसे में आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए द्वारका और पश्चिम जिला पुलिस की करीब 200 टीम का गठन किया गया.
ऐसे हुई आरोपी की पहचान
छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने उन सभी जगहों का दौरा किया जहां-जहां नारे लिखे गए थे साथ ही आरोपी की पहचान के लिए 1000 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की. जिससे पुलिस आरोपी के रूट और उसके कार की पहचान करने में कामयाब हुई. जिसकी सहायता से पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसके बारे में जानकारियों को विकसित कर उसे पकड़ने के लिए टेक्लिकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटलिजेंस की भी सहायता ली गयी.
विष्णु गार्डन में छापा मार दबोचा
मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी को विष्णु गार्डन इलाके में रहता है और वह दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी देश विरोधी नारे-स्लोगन लिखने की तैयारी में है. मुखबिर ने बताया कि अगर तुरंत ही छापेमारी की तो उसे पकड़ा जा सकता है. जिस पर बिना समय गंवाए विष्णु गार्डन में छापेमारी टीम को भेजा गया और मुखबिर के इशारे पर आरोपी जसविंदर उर्फ लक्की को दबोच लिया गया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल स्प्रे पेंट, कार, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद कर लिया गया.
इसके इशारे पर दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि उसे रुपयों की सख्त जरूरत थी. इसके लिए उसने अमेरिका में रहने वाले अपने दोस्त गगनदीप से संपर्क किया था. जिस पर गगनदीप ने उससे इस अपराध को अंजाम देने को कहा था, जिसके बदले उसने मोटी रकम देने का लालच दिया था. पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए ही उसने 26 जनवरी को तिलक नगर में देश विरोधी नारा 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान' लिखा था.
पन्नू ने एलजी और दिल्ली पुलिस को दी धमकी
बता दें कि जसविंदर की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिंसमें आतंकी पन्नू ने उसकी गिरफ्तारी पर भड़कते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उसने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना एवं दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी देते हुए कहा है कि यदि जसविंदर को झूठे मुकदमे में फंसाया गया तो वे इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. पुलिस इस वीडियो की भी पड़ताल कर रही है.