Delhi: दवा सप्लाई के नाम पर दिल्ली में की ठगी, पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से आरोपी को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू निवासी हिमांशु गौतम के रूप में हुई है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दवा उत्पाद बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से 26 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस पर आरोप है कि इसने दिल्ली में एक शख्स से दवाइयों की सप्लाई के नाम पर 94,000 रुपये ले तो लिए, लेकिन उन्हें दवा की सप्लाई नहीं की. अब उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले के परवाणू निवासी हिमांशु गौतम के रूप में हुई है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई है.
पुलिस के मुताबिक ठगी के शिकार एक पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसे एक फार्मा कंपनी के नाम से एक संदेश और फोन आया था, जिसमें अस्पतालों को दवा की आपूर्ति करने का दावा किया गया था. इसके साथ ही आरोपी हिमांशु ने शिकायतकर्ता को दवाई का ऑर्डर देने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने उसे 94,000 रुपये का भुगतान कर दिया. हालांकि पैसे दिए जाने के बाद कभी भी उन्हें उत्पादों की खेप नहीं मिली. इससे आहत होकर उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का फोन पुलिस ने किया जब्त
दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने इस संबंध में बताया कि जांच के दौरान, पुलिस ने जब उस नंबर के सभी जानकारी का विश्लेषण किया, जिससे पीड़ित को फोन किया गया था, तो इससे उसके पते की जानकारी पुलिस लग गई. इसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया, मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Delhi: CM केजरीवाल बोले- 'दिल्ली के सरकारी स्कूलों को दुनिया में बनाना चाहते हैं सर्वश्रेष्ठ', जानें- और क्या कहा?