Delhi News: दक्षिण-पूर्व दिल्ली इलाके में मर्सेडीज कार ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी. इस घटना में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना शनिवार सुबह की है. यह घटना दक्षिण-पूर्व दिल्ली के आश्रम इलाके में हुई है. मौके से कार सवार फरार हो गया. हालांकि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पहचान राजेश (34) के रूप में हुई है. राजेश पेशे से माली था और यूपी के रायबरेली का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश को संभलने का मौका नहीं मिला और गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार की तलाश में जुट गई. पुलिस को अपनी जांच के दौरान सफलता मिली और आरोपी प्रदीप गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राहगीर ने दी थी पीसीआर को कॉल
एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को भोगल फ्लाईओवर पर पीसीआर के जरिए जानकारी आई. राहगीर राजेन्द्र केहती ने पीसीआर पर फ्लाईओवर पर दुर्घटना होने की सूचना दी थी. जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने पाया कि सड़क के किनारे एक शख्स खून से लथपथ पड़ा हुआ था जबकि उसकी साइकिल वहां से 150 मीटर आगे सड़क पर पड़ी मिली. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
थाने में आरोपी ने किया सरेंडर
पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है. मर्सेडीज कार के ओनरशिप डिटेल से पुलिस को गाड़ी के मेसर्स एसडीएस इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड होने का पता चला, जिसे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश डालना शुरू किया, जिस पर आरोपी प्रदीप गौतम ने खुद शाम को थाने में सरेंडर कर दिया.
आरोपी लाइजनिंग का काम करता था औऱ पिछले एक महीने से यह गाड़ी इसके पास थी. गाड़ी के मालिक ने इसे गाड़ी को बेचने के लिए दिया था. पुलिस इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली विधानसभा चुनाव तक मुझे...', BJP पर फिर भड़के AAP नेता मनीष सिसोदिया