दिल्ली में रीयल 'बंटी-बबली' गिरफ्तार, ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए करते थे ऐसे वारदात
Delhi Crime News: कृष्णा नगर पुलिस ने एक जोड़े को गिरफ्तार किया है जो राहगीरों से मोबाइल छीन रहा था। यह जोड़ा फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित था और अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

Delhi News: बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित होकर राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले एक जोड़े को कृष्णा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जोड़ा अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था.
18 मार्च 2025 की सुबह करीब 8 बजे भारती कपूर नामक महिला अपने ऑफिस जाने के लिए सार्वजनिक वाहन का इंतजार कर रही थीं. तभी एक लड़का और लड़की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए और उनका Oppo F-21 मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
विशेष टीम बनाई गई
पीड़िता की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. इस गंभीर मामले को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर मुकेश राणा (SHO, कृष्णा नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें ASI रजनीश शर्मा, ASI कुंवरपाल, HC सचिन, HC दीपक, HC सूरज और महिला कांस्टेबल अंतिम शामिल थे.
पुलिस की कार्रवाई
जांच टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अपराधियों के भागने के रूट का पता लगाया. इसके बाद संदिग्धों के स्केच बनाकर गुप्त मुखबिरों की मदद से पहचान की गई.मोटरसाइकिल (DL7CS 7170) के रजिस्ट्रेशन नंबर से इसके मालिक की जानकारी जुटाई गई और गुप्त सूचना के आधार पर अमन (24) और साक्षी (23) को गिरफ्तार कर लिया गया.
अपराधियों का कबूलनामा
पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि वे बंटी और बबली फिल्म से प्रेरित होकर मोबाइल स्नैचिंग कर रहे थे ताकि वे ऐशो-आराम की जिंदगी जी सकें. उन्होंने 13 जनवरी 2025 को एक मोबाइल स्नैचिंग (FIR No. 60/2025) और 8 मार्च 2025 को एक अन्य वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, 8 मार्च वाली घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं कराई गई थी.
बरामदगी
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (DL7CS 7170)
मामले की आगे की जांच जारी है और चोरी किए गए मोबाइल फोन की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
आरोपियों की प्रोफाइल:
1. अमन (24 वर्ष) – निवासी T-360 T-huts, हरिजन कैंप, त्रिलोकपुरी, पूर्वी दिल्ली
2. साक्षी (23 वर्ष) – निवासी D-124/3, संगम विहार, दिल्ली
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में स्नैचिंग की घटनाओं में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: AAP संगठन में बदलाव, केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं, सौरभ भारद्वाज बोले, 'चुनाव हारने के बाद सबसे...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

