Murder Case in Delhi: दिल्ली पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी और साथी को महज 8 घंटे में हरिद्वार से धर दबोचा. मामला सेंट्रल दिल्ली आईपी एस्टेट थाना इलाके का है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान ने जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की है. उन्होंने बताया कि लगभग 400 किलोमीटर तक फोन लोकेशन के आधार पर आरोपी पकड़ाए. मामले में हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं को जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.


जीजा ने साढू को आपसी विवाद में उतारा मौत के घाट


पुलिस के मुताबिक रविवार रात 10:45 बजे एलएनजेपी अस्पताल से 32 वर्षीय फरमान नामक व्यक्ति को मृत लाए जाने की खबर मिली. फरमान की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. सूचना मिलने के बाद तुरंत आईपी एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक फरमान दिल्ली के मीर दर्द रोड का रहने वाला था और रविवार रात राजकुमार नामक शख्स ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि दोनों रिश्तेदार हैं.


फरमान की शादी पास में रहने वाली आलिया से दो साल पहले हुई थी और आलिया की बहन सबरीना ने पड़ोस में रहने वाले राजकुमार से 1 साल पहले शादी की थी. राजकुमार के हिंदू होने की वजह से फरमान और पिता इद्रीश को रिश्ता पसंद नहीं था. आलिया की बहन सबरीना को हमेशा ताना मारते थे. दूसरे धर्म में शादी करने पर आपसी विवाद रहता था. रविवार रात भी दोनों परिवारों के बीच में कहासुनी हुई. आपसी विवाद के बाद राजकुमार चाकू लेकर फरमान की हत्या करने निकल गया.


North-West Delhi Police: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द, जानिए क्या है पूरा मामला?


घर के पास फरमान मिला तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. बेटे को बचाने फरमान के पिता इद्रीश आए. आरोपी राजकुमार ने इद्रीश को भी चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटना के बाद लोग दोनों को एलएनजेपी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन फरमान की मौत हो गई. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी के मुताबिक राजकुमार और साथी मुस्तकीम ने घटना को अंजाम दिया था. दोनों आरोपी फरमान की हत्या करने के बाद फरार हो गए थे.


फोन लोकेशन के आधार पर हरिद्वार से पकड़ाए आरोपी


आईपी स्टेट थाना एसएचओ संजीव कुमार ने 6 लोगों की एक टीम गठित की. टीम में एसआई मनोज कुमार, एसआई नरेंद्र, एसआई प्रताप, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, अमिताभ और कांस्टेबल महेंद्र शामिल थे. पुलिस टीम को दोनों आरोपियों का फोन लोकेशन गाजियाबाद में मिला. लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर चले गए हैं. मुजफ्फरनगर पहुंचने पर पता चला कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में है. टीम ने फोन लोकेशन ट्रेस करते हुए हरिद्वार के ज्वाला पुरी स्थित सीएनजी पंप स्टेशन से दोनों को दबोच लिया. 


Gurugram Crime News: गुरुग्राम में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के साथ चैन स्नैचिंग, शोर मचाते ही भागे बदमाश