दिल्ली पुलिस ने गोकुलपुरी में स्नैचिंग के मामले में अपराधियों पर कसा शिंकजा, 1 देसी कट्टा बरामद
Delhi Crime News: दिल्ली के गोकुलपुरी में स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाशों में शामिल हैं. आरोपियों के पास देसी कट्टा भी मिला है.
Delhi Crime News: पुलिस मुठभेड़ में गोकुलपुरी थाने की टीम ने स्नैचिंग मामले में फरार आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को शाम 8:20 बजे पकड़ा है. स्नैचिंग की ये घटना 3 दिसंबर की है, जब टीएसआर स्टैंड गोकुलपुरी पर तीन लोगों ने पैदल जा रहे देवानंद दास नाम के व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया था, जिसके बाद मौके पर आरिफ नाम के आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया था. इस मामले में एफआईआर संख्या 420/24 3 दिसंबर 2024, यू/एस 304(2)/3(5) बीएनएस थाना गोकुलपुरी के तहत दर्ज की गई.
आरोपी आरिफ ने खुलासा किया कि उसके साथ फोन छीनने में अन्य दो व्यक्ति अश्वनी उर्फ काले थे, जो थाना ज्योति नगर का एक पंजीकृत बदमाश था और दूसरा खान मोहम्मद था. गोकुलपुरी थाने की टीम ने खान मोहम्मद को भी आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है. उसने तीसरे आरोपी का नाम अश्वनी उर्फ काले बताया.
पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा
पुलिस के मुताबिक अश्वनी उर्फ काले एक कुख्यात अपराधी है, जो पहले से ही 9 आपराधिक मामलों में शामिल है. जिसमें एक डकैती, एक स्नैचिंग और तीन आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. आज एक गुप्त सूचना पर, इंस्पेक्टर परवीन कुमार एसएचओ गोकुलपुरी के नेतृत्व में पुलिस थाना गोकुलपुरी की टीम को डीडीए पार्क, गांव गोकुलपुरी में अश्वनी के बारे में जानकारी मिली.
जब उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. उसे फिर से आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन उसने फिर से गोली चलाई और फिर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन राउंड फायर किए गए.
आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे चोट लगी और फिर उसे पकड़कर के जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया. उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और दो फायर किए गए राउंड और एक लोडेड राउंड बरामद किया गया. आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: AAP के एक और नेता ने कहा- इस बार नहीं लड़ूंगा दिल्ली विधानसभा चुनाव, क्या कुछ बोले?