Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने 42 अलग-अलग मामलों में आरोपी जावेद को रविवार को गिरफ्तार किया. द्वारका जिले की मोहन गार्डन थाने की पुलिस ने आरोपी से चोरी की 4 दोपहिया वाहन और 1 चाकू भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी से मोहन गार्डन पुलिस थाने के कुल 8 मामलों का निपटारा करने में मदद मिली है.
डीसीपी द्वारका के मुताबिक 1 दिसंबर को हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार और प्रीतम कुमार मोहन गार्डन के क्षेत्र में मोटरसाइकिल से गश्त की ड्यूटी कर रहे थे. लगभग 7.05 बजे जब वे पोसवाल चौक मोहन गार्डन के पास 55 फीट रोड पर मौजूद थे, ठीक उसी समय एक स्कूटी सवार जिसका नं. DL-4S-CJ-XXXX था, खेरी बाबा पुल की तरफ से आया और पुलिस पार्टी को देखकर अचानक पीछे मुड़ गया और मौके से भागने की कोशिश की.
ऐसे पकड़ में आया जावेद
थाना पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने नजाकत को भांपते हुए उसका पीछा किया. साथ ही उसे पकड़ लिया. लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जावेद पुत्र असलम निवासी सैनिक एन्क्लेव मोहन गार्डन बताया. उसकी उम्र 30 है.
जावेद की तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ. स्कूटी का विवरण जिनपेट पर जांचा गया और पता चला कि स्कूटी चोरी की थी. इसको लेकर थाना बिंदापुर में मामला दर्ज पाया गया. इसके बाद मोहन गार्डन थाना पुसिल ने आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी का मामला दर्ज किया.
थाना पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल नंबर डीएल-9एस-बीबी-XXXX हीरो होंडा सीडी-डीलक्स बरामद की गई, जिसको लेकर द्वारका साउथ थाने में केस दर्ज है. 2 स्कूटी नंबर डीएल-10-एसएस-XXXX और डीएल-7एस-बीवाई-XXXX भी उसके कब्जे से बरामद की गई. दोनों स्कूर्टी की चोरी को लेकर मुकदमा थाना पालम और सीलमपुर में दर्ज है.
2018 में पहली बार गया था जेल
द्वारका जिले के डीसीपी के मुताबिक आरोपी जावेद मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली का रहने वाला है. पहली बार 2018 में जावेद ऑटो चोरी के मामलें में जेल गया था. डीसीपी के मुताबिक जावेद के ऊपर कुल 42 मामले दर्ज हैं. जावेद के पकड़े जाने से मोहन गार्डन थाने में उसके ऊपर दर्ज 8 मामलों को सुलझाया गया है.