Delhi Crime News: दिल्ली में बिंदापुर पुलिस ने उत्तम नगर के भगवती विहार में हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे आरोपी को 24 घंटों के भीतर ही दबोच लिया है. साथ ही उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार समेत जिंदा कारतूस और आरोपी के पहने गए कपड़ों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, साहिल खान उर्फ गजनी के रूप में हुई है.


पुलिस के अनुसार गजनी आरोपी नीरज बवाना गैंग से काफी प्रेरित था और सोशल मीडिया पर उसके वीडियो और फोटो देखकर बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता था. उसने इंस्टाग्राम पर 'गजनी_उत्तम नगर_302' के नाम से एक प्रोफाइल भी बना रखी थी, जिससे वो स्थानीय बदमाशों में अपनी धाक जमा सके.


24 जुलाई को पुलिस को मिली थी गोली चलने की सूचना


पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई की शाम पीसीआर कॉल से पुलिस को संजय एनक्लेव के वीर बाजार रोड पर एक शख्स को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घायल शख्स के नजदीकी गुप्ता हॉस्पिटल में भर्ती होने का पता चला. वहीं, घटनास्थल की जांच में पुलिस को वहां से कारतूस का खोल बरामद हुआ. गुप्ता हॉस्पिटल पहुंचने पर पुलिस को घायल शख्स के गंभीर हालत की वजह से एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किए जाने की जानकारी मिली, जिसकी पहचान पवन गर्ग के तौर पर हुई.


सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस से आरोपी को दबोचा


इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसके लिए एसएचओ राजेश मलिक की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल राजू राम के साथ अन्य टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर उनका विश्लेषण किया और पुलिस आरोपी साहिल खान की पहचान करने में कामयाब हुई.


पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए सूत्रों को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेजों के विश्लेषण के साथ टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया था. आखिरकार पुलिस को उसकी सटीक लोकेशन की जानकारी मिली और ट्रैप लगा कर पुलिस ने उसे बिंदापुर डीडीए फ्लैट के पास से दबोच लिया.


पिता पर भद्दे कॉमेंट का बदला लेने के लिए मारी गोली


पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया था कि पवन गर्ग उसके पिता को लेकर भद्दे कॉमेंट किया करता था, जिसकी वजह से उसके मन मे पीड़ित शख्स के लिए काफी गुस्सा था और वो उससे बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने उसे गोली मार दी. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़े: Rajendra Nagar Accident: ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, आतिशी बोलीं- 'कोचिंग के लिए...'