Delhi Metro: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेबकतरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, छह महिलाएं गिरफ्तार
दिल्ली मेट्रों में जेब काटने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह की 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
![Delhi Metro: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेबकतरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, छह महिलाएं गिरफ्तार delhi police arrested delhi metro six women pickpockets Gang Delhi Metro: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेबकतरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, छह महिलाएं गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2020/09/07154827/delhi-metro-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय कई बार आपकी भी जेब साफ हुई होगी. इस गिरोह का अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भड़ाफोड़ किया है. दिल्ली मेट्रो में जेब काटने वाले इस गिरोह की छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गई इन आरोपी महिलाओं की पहचान लक्ष्मी, पूजा, शशि, वर्षा, आंचल और यमुना के रूप में हुई है. पुलिस ने इन महिलाओं को शिकायत मिलने पर गिरफ्तार किया है.
हाल ही में 30 मार्च को दिल्ली के द्वारका के रहने वाले रोहित राज ने लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. रोहित राज ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया था कि उसके माता-पिता का मेट्रो लिफ्ट में किसी ने उनका पर्स लूट लिया था. शिकायत करते हुए रोहित ने बताया कि 30 मार्च को उसके पिता, मां और भाई आनंद विहार मेट्रो स्टेशन गए थे. इस दौरान लिफ्ट में चार से पांच महिलाओं का गिरोह आया उन्होंने लगेज बैग से पर्स चुरा लिया.
रोहित ने बताया कि चोरी किए हुए पर्स में एक लाख रुपये की दो सोने की चेन, आधार, पैन और डेबिट कार्ड और कुछ नकदी भी थी. वहीं रोहित की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि ने कहा जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें साफ दिख रहा है कि एक ग्रुप में पांच से छह संदिग्ध महिलाएं हैं. इन महिलाओं को टीम के सदस्यों ने गहन प्रयासों से पकड़ लिया है और मेट्रों में चोरियों की घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.
Delhi News: दिल्ली में बड़ा हादसा, यमुना नदी में डूबने से एक किशोर की मौत, तीन दोस्त लापता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)