Delhi Crime News: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में 4 दिसंबर को हुई एक लूट की वारदात को पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूट की रकम में से करीब 20 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.


दरअसल 4 दिसंबर को ये मामला उस समय सामने आया जब रवि कुमार शाह नाम का एक शख्स जो ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए कैश कलेक्शन का काम करता था और कैश को बैंक में जमा करवाता था उसके साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई. रवि ने 6-7 स्टोर्स से पैसे कलेक्ट किए और वो बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी रास्ते में तीन-चार लड़कों ने उसे रोककर उसका गला घोंटकर 22 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली.


पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद जांच शुरू की और जांच में ये सामने आया कि आरोपियों को रवि की मूवमेंट की जानकारी थी. वे पहले से ही उसकी रेकी कर चुके थे और ये जानते थे कि रवि के पास बड़ी रकम होती है. पुलिस ने गंभीरता से इस मामले की जांच की. तफ्तीश के दौरान ये पता चला कि आरोपियों में से कुछ स्थानीय डिलीवरी बॉयज हैं. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार से आरोपियों को ट्रैक किया और महज 6-7 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया और लूट की रकम में से करीब 20 लाख रुपये बरामद कर लिए.


इसके अलावा लूट के दौरान इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की. पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि आरोपी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए काम कर चुके थे और उन्हें रवि के कैश कलेक्शन और रूट की पूरी जानकारी थी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ऋतिक, नवल, आफताब, विकास और संजय सिसोदिया है.


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि आफताब और विकास को रवि के कैश कलेक्शन के पैटर्न की पूरी जानकारी थी. उन्होंने नवल और ऋतिक को जानकारी दी, जिन्होंने संजय को शामिल कर वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की. वारदात से पहले तीन दिनों तक रवि की गतिविधियों पर नजर रखी गई और 4 तारीख को वारदात को अंजाम दे डाला. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.