Delhi Crime News: दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर से नाबालिग भांजी (17 साल) और उसकी मौसी (22 साल) से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने दोनों को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब अगले दिन तड़के पेट में दर्द होने पर नाबालिग भांजी और उसकी मौसी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


यह घटना 10 नवंबर 2024 की रात की है. सफदरजंग अस्पताल से इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. दरअसल, 11 नवंबर तड़के चार बज सफदरजंग अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को नाबालिग और महिला से गैंगरेप की सूचना दी. अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि दोनों एमएलसी के लिए अस्पताल पहुंची हैं. दोनों की जांच के दौरान गैंगरेप की पुष्टि हुई है.


ये है पूरा मामला 


इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नाबालिग भांजी अपनी मौसी के साथ 10 नवंबर की रात क्लब के लिए लाजपत नगर इलाके में गई थी. वहां, लड़की की कम उम्र होने के कारण क्लब में घुसने नहीं दिया गया. वे दोनों आधी रात को क्लब के पास खड़ी थीं. तभी आरोपी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में आए और उन्हें मालवीय नगर के दूसरे क्लब में ले जाने की बात कहने लगे. 


आरोपियों के कहने पर दोनों कार में बैठने के लिए तैयार हो गईं. इसके बाद आरोपी उन्हें मालवीय नगर के किसी क्लब में ले जाने की बजाए गुरुग्राम लेकर चले गए. वहां उन्हें शराब के साथ कोल्ड ड्रिंक पिलाई. उसके बाद आरोपी दोनों को लेकर एक घर में पहुंचे. आरोपिरयों ने दोनों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. फिर नाबालिग भांजी और उसकी मौसी को आश्रम इलाके में छोड़कर मौके से फरार हो गए. 


रेप की वारदात का ऐसे हुआ खुलासा 


वारदात का पता तब चला जब 11 नवंबर की सुबह चार बजे नाबालिग लड़की को पेट में दर्द हुआ और उसके रिश्तेदार उसको लेकर सफदरजंग अस्पताल गए. वहां पर डॉक्टर ने रेप की पुष्टि की और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग और उसकी मौसी का बयान दर्ज किया. 


दिल्ली पुलिस दोनों के बयान के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन आरोपियों को गिरफ्तार उनके नाम शिवम परछा, अमन पाल, आशीष उर्फ अंशुमन, अमन मेहरा, अभिषेक उर्फ इश्यू है. इसके साथ ही जिस कार में कथित अपराध हुआ था उसका नंबर भी पुलिस ने हासिल कर लिया है. 


आरोपी दक्षिण दिल्ली में ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं. नाबालिग लड़की के पिता बढ़ई का काम करते हैं. जबकि उसकी मौसी का पति दक्षिण दिल्ली में फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का काम करता है. 


इन धाराओं में केस दर्ज 


गैंगरेप के इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत और बयान के आधार पर 64(1) 70(1) और 4 POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही सामने आएगा कि आखिर पूरा मामला क्या है?


Delhi Aqi Today: दिल्ली में धुंध का पहरा, हवा हुई जहरीली, शाहदरा में एक्यूआई 693 के पार