Delhi News: दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लाईओवर (Vikaspuri Flyover) पर कार में सवार होकर उपद्रव मचा रहे पांच युवकों को पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार किया. ये युवक फ्लाईओवर पर जिग जैग कर कार चलाने और रंगीन बम फोड़ने व अन्य गैर कानूनी और खतरनाक हरकत में शामिल थे. इनके साथ अन्य युवक भी गैर कानूनी तरीके से हुड़दंग मचा रहे थे. अब दिल्ली पुलिस मौके से फरार युवकों की तलाश में जुटी है. 
 
इस घटना को लेकर पश्चिम दिल्ली जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि जिला पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि करीब 20-25 कारों में सवार बदमाश पीरागढ़ी की ओर जाने वाले विकासपुरी फ्लाईओवर पर उपद्रव मचा रहे थे. वे रंगीन बम फोड़ रहे थे. इतना ही नहीं, गैर कानूनी काम में लिप्त ये युवक जिग-जैग तरीके से फ्लाईओवर पर गाड़ी चला रहे थे. 






IPC की इन धाराओं में केस दर्ज


डीसीपी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 188 के तहत थाना पुसिल ने मामला दर्ज किया है. अपराधियों और उनके वाहनों की पहचान कर ली गई है और उन्हें तिलक नगर से पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय सामने आई जब पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू है. 


युवकों पर लगे ये आरोप


बता दें कि दिल्ली में किसानों के प्रोटेस्ट को देखते हुए 11 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक घारा 144 लागू है. इस दौरान किसी को भी बिना इजाजत के समूह में कोई भी गतिविधि करने या फिर धरना व प्रदर्शन करने पर रोक है. साथ ही किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई का आदेश है.  इसके बावजूद 25 युवकों ने विकासपुरी फ्लाईओवर पर हुड़दंग मचाया और रंगी बम फोड़े व जिग जैग तरीके से कार चलाए. 


Hit And Run Case Delhi: द्वारका हिट एंड रन मामले में 69 साल के अरुण की मौत, आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर