Delhi News: दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी और रेलवे स्टेशनों पर, बुजुर्गों की मदद करने का झांसा देकर उनका सामान चुराने के आरोप में 54 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी. आरोपी की पहचान गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के निवासी सूरज प्रकाश के रूप में की गई है. जो दवा की दुकान चलाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को दुकान में घाटा हुआ जिसके बाद वह अपराध करने लगा.


हरियाणा के हिसार की 56 वर्षीय एक महिला ने 18 अक्टूबर को कश्मीरी गेट थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि, "अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पर आरोपी ने सामान उठाने में उसकी मदद करने की पेशकश की और उसके बाद सारा सामान लेकर भाग गया."


पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कुछ कपड़े, एक मोबाइल फोन, गहने और दस्तावेज चुराए थे. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि आरोपी मंगलवार को आईएसबीटी के पास घूम रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी के घर पर छापेमारी की गई जहां से 51 बैग और चोरी के 26 मोबाइल फोन बरामद किये गए. पुलिस ने कहा कि आरोपी, आईएसबीटी और रेलवे स्टेशनों के पास चोरी की लगभग 150 वारदातों में शामिल था. कलसी ने कहा कि प्रकाश बुजुर्गों, विशेष रूप से अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था, जिन्हें मदद की जरूरत होती थी. पुलिस ने कहा कि इस गिरफ्तारी से कश्मीरी गेट थाने में दर्ज चोरी के नौ मामले सुलझ गए हैं.


यह भी पढ़ें: 


ESIC Recruitment 2021: ईएसआईसी दिल्ली में निकली बंपर वैकेंसी, डेढ़ लाख से ऊपर प्रतिमाह सैलरी, जानें योग्यता


Delhi Crime: बदमाशों के हौसले बुलंद, ईटिंग हाउस के मालिक का दुकान से अपहरण कर लूटपाट